संसद सत्र: खरगे के आवास पर इंडिया नेताओं की बैठक

18वीं लोकसभा में संसद सत्र जारी है, आज जहां राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने लोकसभा और राज्यसभा के संयुक्त सत्र को संबोधित किया। संसद सत्र के चौथे दिन कल राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा की जाएगी। इन सबके बीच सत्ताधारी एनडीए को घेरने के लिए इंडिया के नेताओं की ओर से रणनीति बनाई गई है। बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर विपक्षी गठबंधन इंडिया के नेताओं की बैठक हुई है।

‘कल संसद में नीट मुद्दे पर चर्चा की करेंगे मांग’
इस बैठक में इंडिया के नेताओं ने तय किया कि वो कल संसद में नीट मुद्दे पर चर्चा की मांग करेंगे। अगर इस मुद्दे पर चर्चा की अनुमति नहीं दी गई तो इंडिया के नेता सदन के अंदर विरोध प्रदर्शन करेंगे। सूत्रों के मुताबिक इस दौरान विपक्ष के नेताओं ने सोमवार से राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बहस में भाग लेने का भी फैसला किया है।

‘अग्निवीर, महंगाई, बेरोजगारी, MSP समेत कई मुद्दे’
वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के दिल्ली में मौजूद आवास पर इंडिया के नेताओं की बैठक खत्म होने के बाद बाहर कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा,  कि बैठक में आज कई मुद्दों पर चर्चा हुई, संसद में सभी मुद्दों पर बहस होगी चाहे राष्ट्रपति का अभिभाषण हो या स्पीकर का चुनाव हो।

जबकि इस बैठक में शामिल राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के अध्यक्ष हनुमान बेनीवाल ने कहा, विपक्ष एकजुट है और वह संसद में नीट, अग्निवीर, महंगाई और बेरोजगारी और एमएसपी के मुद्दे को उठाएगा।

आज राष्ट्रपति ने संयुक्त सत्र को किया संबोधित
वहीं संसद सत्र के तीसरे दिन आज राष्ट्रपति ने लोकसभा और राज्यसभा के संयुक्त सत्र को संबोधित किया। संसद के संयुक्त सत्र में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण को सुनने के लिए विभिन्न देशों के प्रतिनिधि भी पहुंचे थे। वहीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अपने अभिभाषण में लोकसभा चुनाव, आर्थिक विकास, सुरक्षा समेत कई मुद्दों का जिक्र किया और देश की उपलब्धियों के बारे में बताया। इसके साथ ही उन्होंने देश को विश्वास दिलाया कि आगामी बजट में सरकार की तरफ से बड़े आर्थिक फैसले लिए जाएंगे। इसके साथ ही सरकार आने वाले दिनों में कई अहम फैसले लेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here