शराब पिलाई, चाकू से गोदा, जख्मों में तंबाकू भरी, पति ने पत्नी को तड़पा-तड़पा कर मारा

राष्ट्रीय राजधानी से सटे मिलेनियम सिटी गुरुग्राम में एक दिल दहलाने वाली वारदात सामने आई है. यहां एक युवक ने पहले अपनी पत्नी को जबरन शराब पिलाई और फिर चाकू गोदकर हत्या कर दी. इतने से भी आरोपी का मन नहीं भरा तो उसने जख्मों में तंबाकू भर दिया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद आरोपी को अरेस्ट कर लिया है. यह वारदात सोहना थाना क्षेत्र में पहाड़ कालोनी का है.

इस संबंध में मृत महिला के भाई ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस के मुताबिक आरोपी शराबी है. अक्सर उसके घर में शराब पीने को लेकर झगड़े होते रहते थे. उसकी पत्नी हमेशा अपने तीन बच्चों के भविष्य का हवाला देकर शराब पीने से मना करती थी. रविवार को भी दोनों के बीच इसी बात को लेकर झगड़ा हुआ, जिसके बाद आरोपी ने इस वारदात को अंजाम दिया है. मृत महिला राखी (36) के भाई अमन ने पुलिस को दिए शिकायत में बताया कि उसका बहनोई शराबी है.

शराब पीकर मारपीट करता था आरोपी

शराब पीकर वह अक्सर घर में बहन के साथ मारपीट करता था. यहां तक कि अपनी पूरी कमाई भी शराब में उड़ा देता था. इसके चलते घर में आर्थिक तंगी की हालत बन गई थी. मजबूरी में उसकी बहन इधर उधर काम कर परिवार का भरण पोषण कर रही थी. अमन के मुताबिक शादी के बाद उसकी बहन को तीन बच्चे हुए, लेकिन आरोपी बहनोई बच्चों पर भी ध्यान नहीं देता था. वहीं जब उसकी बहन टोकती थी तो उसके साथ मारपीट करता था. पुलिस के मुताबिक रविवार को हुए झगड़े में आरोपी ने पहले अपनी पत्नी को जबरन शराब पिलाया और जब नशा चढ़ने लगा तो आरोपी ने चाकू से गोदकर उसकी हत्या कर दी.

तड़पाकर मारने के लिए घाव में भरी तंबाकू

आरोपी अपनी पत्नी को तड़पाकर मारना चाहता था, इसलिए उसने चाकू से बने घाव में तंबाकू भर दिया था. इससे महिला की तड़प तड़पकर मौत हो गई. महिला के भाई अमन ने बताया कि उसे घटना की जानकारी रविवार को ही हो गई और वह पिता के साथ रात में ही मौके पर पहुंचा और पुलिस को सूचना दी. पुलिस के मुताबिक आरोपी को प्राथमिक पूछताछ के बाद अदालत में पेश किया गया है, जहां उसे रिमांड पर लेकर आगे की पूछताछ की जा रही है. सोहना सिटी थाना प्रभारी कर्मजीत के मुताबिक जल्द ही आरोपी को घटना स्थल पर ले जाकर क्राइम सीन रिक्रिएट किया जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here