रूसी राष्ट्रपति पुतिन के सामने पीएम मोदी ने उठाया आतंकवाद का मुद्दा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच द्विपक्षीय बैठक हुई है. बैठक में पीएम मोदी ने आतंकवाद का मुद्दा उठाया है. पीएम ने कहा कि आतंकवाद हर देश के लिए खतरा है. इसके साथ-साथ पीएम मोदी ने मॉस्को पर हुए आतंकी हमलों का जिक्र करते हुए कहा कि हम उस दर्द को समझते हैं. भारत 40 साल से आतंकवाद को झेल रहा है. दूसरी ओर पुतिन ने कहा पीएम मोदी यूक्रेन युद्ध को खत्म कराने की कोशिश कर रहे हैं.

पीएम मोदी ने कहा कि रूस के साथ भारत का दशकों पुराना नाता है. भारत हर तरह से आतंकवाद का निंदा करता है. पिछले कुछ साल मानवता के लिए चुनौतिपूर्ण रहे हैं. आने वाले समय में भारत और रूस संबंध और मजबूत होंगे. रूस की मदद से तेल की कीमत में स्थिरता रही है. भारत को रूस की मदद से सस्ता तेल मिल रहा है. भारत ने ग्लोबल साउथ की आवाज को उठाया है. हमने खुले मन से यूक्रेन युद्ध पर विचार रखे हैं.

पुतिन ने कहा कि पीएम मोदी रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध को खत्म करवाने की कोशिश कर रहे हैं. भारत और रूस के संबंध अच्छे हैं. भारत ने भी आतंकवाद को झेला है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here