एमपी: नाबालिग का अपहरण कर किया दुष्कर्म, ग्रामीणों ने जूते की माला पहनाकर निकाला आरोपी का जुलूस

मध्यप्रदेश के कटनी जिले में दुष्कर्म के आरोपी का जूतों की माला पहनाकर जुलूस निकाला गया। गुस्साए ग्रामीण उसे इसी तरह गांव से निवार चौकी तक ले गए। इस दौरान एक ग्रामीण ने आरोपी को जोरदार थप्पड़ मारा। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

एएसपी संतोष कुमार डेहारिया ने बताया की निवार चौकी अंतर्गत एक गांव में एक युवक ने 14 वर्षीय नाबालिग का अपरहण कर उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने आरोपी को ग्रामीणों की मदद से गिरफ्तार और फिर उसे चौकी लाया गया। सूचना मिली है कि आरोपी सुनील उर्फ छोटू प्यासी को चौकी लाते समय कुछ लोगों ने जूतों की माला पहनाई और किसी से थप्पड़ भी जड़ दिया था। अगर, कोई इस मामले की शिकायत देता है तो जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करेंगे।

माधवनगर टीआई अनूप सिंह ने बताया कि निवार चौकी के एक गांव की नाबालिग बकरी चराने पास के जंगल गई थी। इस दौरान क्षेत्र में रहने वाले सुनील उर्फ छोटू प्यासी (36) परिचित के ट्रैक्टर में उसे जबरन बैठकर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोपी ने किसी को कुछ भी बताने पर पीड़िता को जान से मारने की धमकी दी थी। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, अपहरण में उपयुक्त ट्रैक्टर भी जब्त किया है। मामले की जांच की जा रही है।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here