सहरसा के महिषी प्रखंड अंतर्गत कुंदह पंचायत स्थित प्राणपुर एनएच 17 से बलिया-सिमर जाने वाली सड़क में बनी पुलिया बाढ़ की पानी के दबाब में बुधवार को ध्वस्त हो गया। पुल टूटने का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। बिहार सरकार में जदयू कोटे से मंत्री बने रत्नेश सादा के गृह पंचायत में ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा वर्ष 2010 में पुल बनवाया गया था, जो ध्वस्त हो गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि यह पुल महिषी प्रखंड के बलिया सिमर, कुंदह और नवहट्टा प्रखंड क्षेत्र के डरहार एवम सतौर को जोड़ती थी।
लगातार पुल और पुलिया भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रहा
बलिया सिमर के पास पुलिया बनायी गई थी। यह पुलिया कोसी नदी का तेज बहाव नहीं झेल पाई। गनीमत रही कि इस दौरान पुलिया से कोई आवागमन नहीं कर रहा था नहीं तो किसी बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता था। पुलिया के ध्वस्त होने से ग्रामीणों का मुख्य सम्पर्क टूटू गया है। इससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पुलिया के ध्वस्त होने के बाद अधिकरियों की टीम मौके पर पहुंच कर जायजा ले रही है। लोगों ने बताया कि महिषी प्रखंड क्षेत्र और नवहट्टा प्रखंड क्षेत्र के बांध के अंदर का दुरूह क्षेत्र जाने का यह मुख्य मार्ग था। इसके ध्वस्त होने से लोगो का जनजीवन प्रभावित हो गया है।