बहुगुणा जी की याद में !

आम तौर पर यह धारणा है कि लोग सत्ता के आभामंडल से उपजे राजनेताओं से नजदीकियां बढ़ा कर बहुत कुछ अर्जित करने, कमाने और, हासिल करने की जुगाड़ में रहते हैं। यह धारणा मिथ्या, असत्य नहीं है, एक कड़‌वी सच्चाई है। इस धारणा के उलट कुछ या यूं कहिए कि नाममात्र के लोग ऐसे भी हैं जो कुछ हासिल करने की दुनियावी ललक को छोड़े रखकर अपने आदर्श पुरुष के विचारों और व्यवहारों को अपने जीवन में उतार कर उन नेताओं के आदर्शों व विचारों का निःस्वार्थ भाव से प्रसार-प्रचार करने में तत्पर हैं।

ऐसे लोगों में शामिल हैं मुजफ्फरनगर के श्री उमादत्त शर्मा एवं श्री योगेन्द्र शर्मा एडवोकेट। उमादत्त जी जनपद के लोकप्रिय किसान नेता वीरेन्द्र वर्मा की राजनीतिक शुचिता तथा ईमानदारी, निष्कपटता, कर्मठता से प्रभावित रहे हैं। वर्मा जी को दिवंगत हुए अर्सा गुज़र गया किन्तु उमादत्त जी “वीरेन्द्र वर्मा विचार मंच” के जरिये वर्मा जी के विचारों के प्रचार में जुटे रहते हैं।

इसी प्रकार श्री योगेन्द्र शर्मा जनवादी नेता हेमवतीनंदन बहुगुणा के सानिध्य में रहे और बहुगुणा जी के विचारों से प्रभावित हैं। उन्होंने मुजफ्फरनगर में हेमवती नन्दन बहु‌गुणा स्मृति समिति बनाई हुई है। कुछ वर्ष पूर्व उन्होंने बहुगुणा जी की स्मृति में श्री आनन्द त्यागी के निवास स्थान पर एक गोष्ठी आयोजित की थी जिसकी अध्यक्ष‌ता मैंने की थी।

श्री योगेन्द्र शर्मा ने बहुगुणा जी के जन्मदिन पर 25 अप्रैल, 2024 को एक स्मारिका प्रकाशित की है जिसका विमोचन देहरादून में बहुगुणा जी के पौत्र सौरभ बहुगुणा (मंत्री उत्तराखंड शासन) ने किया। स्मारिका में श्री योगेन्द्र शर्मा के तीन लेख हैं जिनसे बहुगुणा जी के व्यक्तित्व व कृतित्व पर पूरा प्रकाश पड़ता है। एक लेख प्रमुख पत्रकार उमाकान्त लखेड़ा का है। शेष शुभकामना संदेश हैं।

मंहगाई और जीविकोपार्जन की दौड़ में फंसा एक सामान्य व्यक्ति साधारण सा पैम्फलेट छपवाने की स्थिति में नहीं है। श्री योगेन्द्र शर्मा ने बहु‌गुणा जी की स्मृति में स्मारिका प्रकाशित कर पुनीत कार्य किया है। भाई उमादत्त शर्मा एवं योगेन्द्र शर्मा ने कभी पद, किसी ऊंचे ओहदे, कोटा, दुकान लाइसेंस, परमिट का लालच नहीं किया। वे वीरेन्द्र वर्मा जी एवं बहुगुणा जी के विचारों को जीते हैं और उनकी स्मृतियों को जीवन्त बनाये रखने में जुटे हैं। निश्चित ही वे बधाई और सराहना के पात्र हैं।

गोविन्द वर्मा
संपादक ‘देहात’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here