ट्रंप पर हमले को लेकर भाजपा ने राहुल को घेरा, कहा- आप भी मोदी के खिलाफ देते हैं हिंसा को बढ़ावा

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हत्या के प्रयास की घटना को लेकर भाजपा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को घेरा। भाजपा ने राहुल गांधी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ हिंसा को बढ़ावा देने का आरोप लगाया। राहुल गांधी के ट्रंप पर हमले की निंदा करने के बाद भाजपा के आईटी प्रमुख अमित मालवीय ने कहा कि यह राहुल गांधी के कपट भरे शब्द हैं।

उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया कि चुनाव में तीसरी बार असफल रहे राहुल गांधी अक्सर प्रधानमंत्री के खिलाफ हिंसा को बढ़ावा देते हैं। पंजाब में जब पीएम मोदी का काफिला एक फ्लाईओवर फंसा था तो वहां कांग्रेस की सरकार थी। भारत यह भूल नहीं सकता। राहुल ने कई बार तानाशाह कहकर ठीक उसी तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ बयानबाजी की है। जैसे लोकतांत्रिक नेता और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ट्रंप के साथ की। ट्रंप के कई समर्थकों ने आरोप भी लगाया है कि उनके खिलाफ नफरत का माहौल पैदा किया जा रहा है।

मालवीय ने कहा कि जैसे विपक्ष ने मोदी के खिलाफ संविधान खतरे में है नारा दिया था, वैसे ही ट्रंप के विरोधी भी यही तर्क देते हैं कि उनसे लोकतंत्र को खतरा है। भारतीय लोकतंत्र तो वैश्विक वामपंथ से बच गया और मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बन गए। उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका के नस्लवाद की तरह भारतीय समाज में दरार डालने के लिए जाति को हथियार बनाया गया। ऐसे में विरोधिया को राक्षस मानना है और तानाशाह कहना कोई नई बात नहीं है।  

राहुल गांधी ने किया था पोस्ट
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी डोनाल्ड ट्रंप पर हुए हमले पर चिंता जताई थी। राहुल ने कहा कि मैं पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हत्या के प्रयास पर चिंतित हूं। इस तरह की घटनाओं की सख्त से सख्त आलोचना होनी चाहिए। उनके जल्दी और पूरी तरह स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here