‘हिंदुस्तान में रहना है तो…’, अमेठी में मुर्हरम से पहले जुलूस में लगे विवादित नारे

उत्तर प्रदेश में अमेठी एक बार फिर सुर्खियों में है. मुहर्रम से ठीक पहले रविवार को यहां समुदाय विशेष के लोगों ने जुलूस निकाला. इस जुलूस में कुछ लोगों ने विवादित नारेबाजी की. संबंधित वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद जिले में बवाल शुरू हो गया है. वहीं इस वीडियो को देखकर हरकत में आई पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. पुलिस ने इस घटना के संबंध में कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है. यह घटना अमेठी के मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र का है.

सोशल मीडिया में वायरल हो रहे इस वीडियो में लोग नारे लगा रहे हैं. इसमें कह रहे हैं कि हिंदुस्तान में रहना है तो या हुसैन कहना है. हालांकि TV9 भारतवर्ष वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता. मुसाफिरखाना थाना पुलिस ने इस वीडियो के आधार पर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक वीडियो के आधार पर कुछ युवकों को हिरासत में लिया गया है. यह सभी युवक उस जुलूस में शामिल थे. पुलिस इन सभी से पूछताछ कर रही है.

पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया

उधर, घटना के संबंध में अमेठी के पुलिस अधीक्षक अनूप सिंह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी. फिलहाल सभी आरोपियों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं. उधर, सोशल मीडिया में वायरल इस वीडियो को देखकर हिन्दू संगठनों के साथ संत समाज ने भी आपत्ति जताई है. सागरा आश्रम पीठाधीश्वर मौनी महाराज ने इस वीडियो पर आपत्ति जताई है.

हिन्दू संगठनों ने दी आंदोलन की चेतावनी

उन्होंने अमेठी पुलिस और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कार्रवाई की मांग की है. इसी प्रकार हिन्दू संगठनों ने भी पुलिस को आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है. कहा कि इस तरह से सार्वजनिक तौर पर नारेबाजी करने से प्रदेश में समरसता का माहौल प्रभावित होगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here