श्रीनगर में मुहर्रम का जुलूस आज, समय-सीमा के अलावा शासन ने लगाईं कई शर्तें

जिला प्रशासन ने लगातार दूसरे वर्ष मुहर्रम का जुलूस निकालने की अनुमति दी है। सोमवार को आठवें मोहर्रम का जुलूस गुरु बाजार से बुदशाह और एमए रोड होते हुए डल गेट तक निकाला जाएगा। प्रशासन ने आयोजकों से अनुमति की शर्तों का पालन करने का आग्रह किया है। श्रीनगर के जिला मजिस्ट्रेट ने यह अनुमति यादगार ए हुसैनी समिति के आग्रह पर दी है।

अनुमति के मुताबिक जुलूस गुरु बाजार से बुदशाह और एमए रोड होते हुए डल गेट तक निकाला जाएगा। सार्वजनिक सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए जो शर्तें जुलूस के लिए लागू की गई हैं उनके अनुसार, जुलूस में शामिल लोग सड़क के केवल बाएं हिस्से का उपयोग करेंगे, जबकि आपातकालीन सेवाओं के लिए दायां हिस्सा खुला रखना होगा। योजकों को यह सुनिश्चित करना होगा कि जुलूस प्रशासन द्वारा निर्धारित समय सीमा के भीतर समाप्त हो। 

जुलूस गुरु बाजार से सुबह 6 बजे शुरू होकर 6:30 बजे जहांगीर चौक को पार करके 8:00 बजे एमए रोड स्थित जेएंडके बैंक मुख्यालय से होकर गुजरेगा। इस दौरान राष्ट्र-विरोधी या प्रशासन विरोधी भाषण या अन्य गतिविधियां नहीं होनी चाहिए। सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखना होगा। स्थानीय पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों के साथ सहयोग करना होगा। ड्रोन और लाउडस्पीकर पर प्रतिबंध रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here