चित्रकूट: बगदरा घाटी में पलटी ट्रैक्टर-ट्रॉली, दो की मौत, 45 घायल

मध्य प्रदेश के नया गांव चित्रकूट थाना क्षेत्र की बगदरा घाटी में बुधवार की सुबह ट्रैक्टर ट्राॅली समेत पलट गया। ट्राॅली में सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 45 लोग घायल हो गए। बुधवार को बिरसिंहपुर के बड़खेर गांव से लोग ट्रैक्टर-ट्रॉली में बैठकर मुंडन संस्कार कराने के लिए चित्रकूट आ रहे थे। सतना-चित्रकूट रोड पर बगदरा घाटी में चित्रकूट मोड़ पर अचानक चालक का संतुलन बिगड़ गया।

इस पर बेकाबू होकर ट्रैक्टर पलट गया। इससे ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार 47 श्रद्धालु घायल हो गए। इस हादसे में बड़खेर निवासी रानी सेनापति (10) और राजू सेन (32) की मौत हो गई। घायलों को पुलिस ने जानकीकुंड अस्पताल में भर्ती कराया। सतना डीएम अनुराग वर्मा व पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता व कांग्रेस के पूर्व विधायक नीलांशु चतुर्वेदी ने अस्पताल पहुंचकर घायलोंं का हाल जाना। डॉक्टरों से उचित इलाज कराने के निर्देश दिए।

घायलों में बड़खेर निवासी पूनम शुक्ला (25) रानू मिश्रा (19), सीमा शुक्ला (30) रश्मी द्विवेदी, (44), आकांक्षी द्विवेदी (16), शांति भूषण शर्मा (45) शिवबली सेन (34) बब्बू सेन (25) संग्राम सिंह, (30) सीमा शुक्ला (22), आंचल शर्मा (16) मनीषा त्रिपाठी (43), प्रभा देवी (45), आरती यादव (25), सागर यादव (30), गीता शुक्ला (20), राधिका शुक्ला (22),अभी शर्मा (26),आचल शर्मा, नवीन शुक्ला (17) रूपल शर्मा (15) अंजली शर्मा (25), रानी द्विवेदी (21) हैं। इसके अलावा पगार खुर्द निवासी सीमा (23), सार्थक शुक्ला,पल्लवी शुक्ला (34) उत्कर्ष शुक्ला (25) सुनीक्षा शुक्ला (25), पगार खुर्द निवासी सुनील शुक्ला(41),सुमित शुक्ला (10), जैतवारा निवासी रूपल शर्मा (15) अंजली शर्मा (25) घायल हैं। 11 अन्य लोगमामूली रूप से घायल थे, जो मौके से गांव लौट गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here