दिल्ली में राष्ट्रीय स्मारक लाल किले को अनिश्चितकाल के लिए बंद करने के आदेश आए हैं. राष्ट्रीय पुरातत्व विभाग की ओर से सोमवार को जारी एक आदेश में कहा गया है कि लाल किले को अनिश्चितकाल के लिए आम जनता और सामान्य आगंतुकों के लिए बंद किया जा रहा है. आदेश की एक प्रति सामने आई है, जिसके हिसाब से बंद करने का कारण बर्ड फ्लू यानी एवियन इंफ्लूएंज़ा है.
आदेश को आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया के डीजी की ओर से मंजूरी मिली है और इसपर डायरेक्टर मॉनूमेंट-2, अरविन मंजुल के हस्ताक्षर हैं.
इस आदेश में कहा गया है कि आपदा प्रबंधन समिति की ओर से मिले एक ऑर्डर के तहत लाल किले को अगले आदेश तक के लिए बंद किया जा रहा है. यह फैसला लाल किला इलाके में बर्ड फ्लू के प्रसार को रोकने के लिए किया जा रहा है क्योंकि इस इलाके की पहचान संक्रमित क्षेत्र के तौर पर की गई है.