शहडोल: शराब से भरा ट्रक नदी से नीचे गिरा, चालक घायल, ग्रामीणों ने उठा ले गए बोतलें

शहडोल जिले के गोहपारू थाना क्षेत्र में शराब से भरा एक ट्रक सोन नदी के पुल से नीचे गिर गया। लोगों को जैसे ही इसकी जानकारी लगी तो वे मौके पर पहुंच गए और बची हुई शराब की बोतल उठने लगे। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन उससे पहले लोग शराब की बोतलें लेकर चले गए। हालांकि, ज्यादातर शराब की बोतलें पुल से नीचे गिरने के कारण टूट गईं थी।  

थाना प्रभारी विनय सिंह गहरवार ने बताया कि ट्रक क्रमांक सीजी 15ए7592 शहडोल गोदाम से अंग्रेजी शराब लेकर ब्यौहारी के लिए रवाना हुआ था। इस दौरान अनियंत्रित होकर वह सोन नदी में गिर गया। हादसे में चालक को गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ट्रक सवार अन्य दो लोग पूरी तरह सुरक्षित हैं। पुलिस ने बताया कि हादसे की जानकारी अभी तक विभाग या वाहन मालिक की ओर से दर्ज नहीं कराई गई है।

बताया गया है कि ट्रक में मंहगी शराब लोड थी। जिसे देखते ही लोगों ने उठाना शुरू कर दिया था। इसके बाद पुलिस ने घटना स्थल पहुंचकर भीड़ को हटाते हुए वाहन को अपने कब्जे में लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि शिकायत मिलने पर अपराध दर्ज किया जाएगा। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here