भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी नवजोत सिंह सिद्धू वीरवार को पटियाला पहुंचे थे। हालांकि वह किसी कार्यक्रम को लेकर नहीं बल्कि पत्नी डॉ. नवजोत कौर सिद्धू के साथ एक सिनेमा हॉल आए थे। सिद्धू पत्नी के साथ फिल्म देखने आए थे। ब्रेस्ट कैंसर से ठीक हुईं अपनी पत्नी डॉ. नवजोत कौर सिद्धू को लेकर नवजोत सिंह सिद्धू पटियाला के ओमेक्स मॉल में फिल्म दिखाने के लिए पहुंचे थे। इस मौके पर उनके साथ सिद्धू के बेटे व नजदीकी शैरी रियाड़ भी मौजूद थे। सभी काफी खुश नजर आ रहे थे।
डॉ. सिद्धू छह महीने कैंसर से लड़ाई लड़ने के बाद अब रिकवर हुई हैं। पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू ने खुद बुधवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डालकर इस संबंधी जानकारी साझा की थी। सिद्धू ने अपनी पत्नी डॉ. सिद्धू के लिए पोस्ट में लिखा कि नवजोत कौर सिद्धू की रेडियोथैरेपी हो गई है। दूसरी सर्जरी के बाद छह महीने के कठिन इलाज के बाद आखिरकार वह बाहर जाने के लिए तैयार हो गई हैं। इसी प्लान के तहत वीरवार को सिद्धू अपनी पत्नी को लेकर श्री काली माता मंदिर के सामने स्थित ओमेक्स माल में अपनी पत्नी को फिल्म दिखाने पहुंच गए। कैंसर के खिलाफ लड़ाई में सिद्धू लगातार अपनी पत्नी के साथ खड़े रहे हैं।
यहां तक कि आईपीएल में कमेंट्री के समय भी सिद्धू समय निकालकर पटियाला में अपनी पत्नी का हालचाल पूछने आते रहे थे। कीमोथैरेपी के समय भी सिद्धू अपनी पत्नी के साथ रहते थे। हरियाणा के यमुनानगर के डॉ. वरयाम सिंह अस्पताल में डॉ. सिद्धू की दो सर्जरी हुई हैं। इस दौरान नवजोत सिंह सिद्धू लगातार अपनी पत्नी की सेहत के बारे में पोस्ट के जरिये अपडेट देते थे।