मुजफ्फरनगर: थानाभवन विधायक की कार से हुआ हादसा, दंपती और बच्चे घायल

मुजफ्फरनगर जनपद के बिरालसी चौकी के पास थानाभवन विधायक अशरफ अली की गाड़ी से टकराने के बाद बाइक सवार दंपती घायल हो गया। उनके बच्चों का भी चोट आई। मौके पर भीड़ एकत्र हो गई।

बृहस्पतिवार को रालोद विधायक अशरफ अली खां कार से थानाभवन से मुजफ्फरनगर की तरफ जा रहे थे। बिरालसी चौकी के पास लालूखेड़ी बलवाखेडी पटरी के चौराहे पर रोनी हरजीपुर की तरफ से बच्चों को लेकर आ रही दंपती की बाइक कार से टकरा गई। दंपती और बच्चें घायल हो गए। उन्हें मौके से गुजर रहे भाकियू नेता और क्षेत्रीय जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि विकास शर्मा ने अपनी गाड़ी से सीएचसी चरथावल लाकर भर्ती कराया। घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद मुजफ्फरनग रेफर कर दिया। पुलिस का कहना है अभी कोई तहरीर नहीं प्राप्त हुई है। विधायक की कार भी क्षतिग्रस्त हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here