खतौली नगर में घंटाघर के पास कांवड़ के सामने प्लास्टिक के कट्टे में मांस का टुकड़ा रखा मिलने पर हंगामा शुरू हो गया। नाराज कांवड़ियों ने जाम लगा दिया। देर रात हंगामा जारी है। खतौली थाना क्षेत्र के गांव वाजिदपुर खुर्द निवासी कांवड़िया अभिनव और छोटू हरिद्वार से 111 लीटर गंगाजल और दौराला के गांव दशरथपुर निवासी यशु, निखिल और अंश भी 121 लीटर गंगाजल की कांवड़ लेकर आए हैं। पिछले दो दिन से कांवड़ियां नगर में घंटाघर के पास ठहरे हुए थे।
अभिनव ने बताया कि वह शाम के समय आरती से पहले गंगनहर पर स्नान करने के लिए चले गए। जब वह स्नान कर लौटे तो उनकी कांवड़ के सामने एक प्लास्टिक का बोरा पड़ा मिला, जिसमें मांस का टुकड़ा था। यह देखकर कांवड़ियों ने हंगामा शुरु कर जाम लगा दिया। हंगामा होता देख उनके पास हिंदू संगठनों से जुड़े कार्यकर्ता भी पहुंच गए।
सीओ खतौली पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने हंगामा कर रहे कांवड़ियों को समझाना शुरू कियास लेकिन इसी दौरान कावड़ियों के परिजन व गांव से लोग भी पहुंच गए।
कांवड़ियों ने खतौली में घंटाघर के पास एक तरफ मार्ग पर ट्रैक्टर-ट्रॉली खड़ी की है। दूसरी तरफ मार्ग पर कांवड़ियां मौजूद हैं। मार्ग पर जाम लगा है। सीओ खतौली राम आशीष यादव पुलिस बल के साथ मौजूद हैं। कांवड़ियां कार्रवाई की मांग पर अड़े हैं।