रीवा की घटना पर सीएम सख्त- महिलाओं के खिलाफ किसी भी अपराध में आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा

मध्य प्रदेश के रीवा में महिलाओं को मुरुम डालकर जिंदा दफनाने के मामले में संज्ञान लेकर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि रीवा जिले में महिलाओं के खिलाफ अपराध का मामला संज्ञान में आया है, जिसमें मैंने जिला प्रशासन एवं पुलिस को तत्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए है।

जिले के थाना मनगंवा में हनौता कोठार गांव में जमीन संबंधी पारिवारिक विवाद में दो महिलाओं पर डंपर से मुरुम डालने के मामलें में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। दो अन्य की तलाश जाररी है। इलाज के बाद दो महिलाओं को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। उन्होंने लिखा कि मध्यप्रदेश के नागरिकों, विशेषकर महिलाओं की सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उनके खिलाफ किसी भी अपराध में आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा। कठोर से कठोर दंड दिया जाएगा। बता दें रीवा में जमीन विवाद को लेकर महिलाओं के साथ मारपीट और उनके ऊपर मुरुम डालकर जिंदा दफनाने की साजिश की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here