रायकोट में नशे से हुई थी युवकों की मौत: तस्करों को पकड़ने के लिए पुलिस रेड

पंजाब में नशा जिंदगियां लील रहा है। नशे की ओवरडोज से हो रही मौतें सरकार और पुलिस प्रशासन दोनों के लिए ही बड़ी चुनौती बन गई है। रायकोट के गांव कैले और हलवारा में बीते दिनों नशे की ओवरडोज से दो नौजवान लड़कों की मौत हो गई थी। मौत के बाद से जिला लुधियाना ग्रामीण पुलिस नशा तस्करों को पकड़ने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रही है।

रविवार शाम डीएसपी रायकोट रछपाल सिंह ढींडसा ने थाना सिटी, सदर, थाना हठूर के प्रभारियों और चौकी इंचार्ज समेत मुलाजिमों के साथ नशा तस्करी के लिए चर्चित बस्तियों में दबिश दी। पुलिस भारी दल बल के साथ रेड करने पहुंची थी। भनक लगते ही कई लोग घरों को ताले लगाकर फरार हो गए। पुलिस ने शक के आधार पर लोगों को हिरासत में ले लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस टीमों ने डीएसपी ढींडसा की अगुवाई में कई घरों की तलाशी भी ली है, लेकिन बरामदगी का खुलासा नहीं किया गया है।

डीएसपी रछपाल सिंह ढींडसा ने बताया कि नशे के खिलाफ रविवार को व्यापक सर्च अभियान चलाकर कई लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है। मामले से संबंधित खुलासा सोमवार को किया जाएगा। रायकोट शहर के अलावा गांव रशीन और जौहलां मार्ग पर भी कई घरों और इमारतों की तलाशी ली गई है। नशा तस्करों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here