नवादा जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र में एक युवती की ईंट पत्थर से कूच कर हत्या कर दी गई। घटना किउल-गया रेलखंड पर स्थित बाघी बरडीहा रेलवे स्टेशन परिसर की बताई गई है। सोमवार की सुबह युवती का शव स्टेशन परिसर स्थित एक खंडहरनुमा कमरे से पुलिस ने बरामद किया।\
घटनास्थल को देखने के बाद प्रथमदृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है कि लड़की के साथ गलत काम कर उसकी हत्या कर दी गई और शव को खंडरनुमा कमरा में फेंक दिया गया है। जहां से शव बरामद हुआ उसके पास एक कमरे में खून के धब्बे मिले थे। ऐसा प्रतीत हो रहा था कि स्टेशन के पुराने मशीन वाले कमरे में ही ईंंट से कुचलकर उसकी हत्या कर दी। शव के पास रहे खंडरनुमा कमरे में फेंककर हत्यारा फरार हो गया।
शव का शिनाख्त कराने का प्रयास करने में जुटी है पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही वारिसलीगंज थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर रूपेश कुमार सिन्हा दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल में जुट गए। एसडीपीओ पकरीबरावां महेश चौधरी भी घटनास्थल पर पहुंच मामले की तहकीकात की। पुलिस शव का शिनाख्त कराने का प्रयास करने में जुटी है। शव की पहचान होने के बाद स्थिति साफ हो सकेगी। इस स्थान पर उसकी हत्या की गई है। उस स्थान पर नीर जल का एक खाली बोतल और एक जोड़ा हवाई चप्पल पड़ा मिला।
पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार
एसडीपीओ महेश चौधरी ने बताया कि सोमवार सुबह नौ बजे घटना की सूचना मिली कि एक युवती की लाश बाघी बरडीहा रेलवे स्टेशन के समीप फेंकी हुई मिली। घटना की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। जांच ओर अनुसंधान किया जा रहा हैं। जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामला साफ हो पाएगा।