पाकिस्तानी गायक राहत फतेह अली खान दुबई से गिरफ्तार

मशहूर पाकिस्तानी सिंगर राहत फतेह अली खान को दुबई से गिरफ्तार कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि उनके पूर्व मैनेजर ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस ने उनके खिलाफ एक्शन लिया है.

राहत फतेह अली खान के एक्स मैनेजर का नाम सलमान अहमद है. पिछले कुछ महीने से दोनों के बीच विवाद चल रहा था. उन्होंने सलमान को नौकरी से भी निकाल दिया था. विवाद के बीच सलमान ने दुबई में उनके खिलाफ शिकायत की थी. राहत फतेह अली खान म्यूजिकल शो में परफॉर्म करने को लेकर कुछ दिनों से दुबई में थे, जहां बुर्ज दुबई पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

जब राहत ने मांगी थी माफी

हालांकि, ये पहली बार नहीं है जब राहत का नाम किसी विवाद से जुड़ा हो. इसी साल जनवरी में उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ था, जिसमें वो अपने नौकर को पिटते दिखे थे. हालांकि, फिर बाद में उन्होंने उस चीज के लिए माफी भी मांगी थी. राहत फतेह अली खान पाकिस्तान का एक बड़ा नाम हैं. उन्होंने पाकिस्तान के साथ-साथ बॉलीवुड फिल्मों के लिए भी कई गाने गाए हैं. ‘जरूरी था’, ‘तू इतनी खूबसूरत है’, ‘मैं जहां रहूं’, ‘तुम्हें दिल्लगी भूल जानी पड़ेगी’ उनके कुछ पॉपुलर गाने हैं.

इस गाने को देख चुके हैं 150 करोड़ लोग

यूं तो राहत फतेह अली खान के गानों की लोगों के बीच तगड़ी पॉपुलैरिटी है. उनके गानों पर मिलियन में व्यूज हैं. हालांकि, उनका एक ऐसा भी गाना है, जिसे यूट्यूब पर 1.5 बिलियन यानी 150 करोड़ व्यूज मिल चुके हैं. वो ‘गाना है जरूरी था…’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here