बरेली: मुस्लिम धर्म अपनाने की बात से 24 घंटे में ही पलटे भाजपा महानगर उपाध्यक्ष

बरेली के भाजपा के महानगर उपाध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल उर्फ कल्लू धर्म परिवर्तन को लेकर अपने बयान के 24 घंटे के अंदर ही पलट गए। सोमवार को वीडियो जारी कर कहा कि वरिष्ठ नेताओं ने न्याय दिलाने का आश्वासन देते हुए हिंदू धर्म न छोड़ने की सलाह दी है। वैसे भी मैं सनातनी हूं। वीडियो में वह नारे लगाते भी दिख रहे हैं। 

एक दिन पहले प्रदीप अग्रवाल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर अपना दर्द साझा किया था। उन्होंने मुस्लिम धर्म अपनाने की बात लिखी थी। लिखा था कि कोर्ट ने उन्हें निर्दोष करार दिया। इसके बावजूद उनके दोनों शस्त्र लाइसेंस निरस्त कर दिए गए। पार्टी के किसी नेता ने उनकी मदद नहीं की। अब भी सुनवाई नहीं हुई तो 15 दिन के अंदर मुस्लिम धर्म अपना लूंगा। 

अब उन्होंने पल्टी मारते हुए कहा कि उनके पास पिस्टल व एक बंदूक है। घटना के बाद सुभाषनगर पुलिस ने पिस्टल जब्त कर ली है। मुकदमे में निर्दोष करार देने के बाद अभी तक पिस्टल नहीं मिली। इसके अलावा एक बंदूक है। डीएम ने दोनों असलहों के लाइसेंस निरस्त कर दिए। भाजपा नेता के मुताबिक वह डीएम के आदेश के खिलाफ मंडलायुक्त के यहां अपील करेंगे।

जानलेवा हमले में प्रदीप ने काटी थी जेल
अप्रैल 2022 में कार सवार भाजपा नेता प्रदीप अग्रवाल और बाइक सवार छात्र के बीच वाहन टकराने पर कहासुनी हो गई थी। भाजपा नेता ने छात्र पर दो गोलियां चला दी थी। इसमें एक गोली उसके पेट में लगी थी और दूसरी पेट के पार हो गई थी। छात्र के पिता सिपाही थे। इस मामले में प्रदीप अग्रवाल को जेल भेजा गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here