नाम लिखने में दिक्कत तो हिंदू धर्म अपना लें: साध्वी प्राची

बयानों को लेकर चर्चाओं में रहने वाली साध्वी प्राची ने सहारनपुर में बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि दूसरे समुदाय के लोग हिंदुओं के नाम से ढाबे, होटल, रेस्टोरेंट चला सकते हैं, लेकिन अपना नाम नहीं लिख सकते। अगर हिंदू समाज के नाम पर ही प्रतिष्ठान चलाना है हिंदू धर्म को अपना लें। हम उनका स्वागत करेंगे।

बुधवार को साध्वी प्राची देहरादून रोड स्थित श्री शिव सेवा कांवड़ संघ के उद्घाटन में पहुंची थी। मीडिया से बातचीत में कहा कि वह न्यायालय के आदेश से आहत है। पूछना चाहती हैं कि मक्का मदीना में हिंदू भाइयों को चाय की दुकान खोलने की इजाजत नहीं है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांवड़ मार्ग पर पड़ने वाले ढाबों, होटलों, रेस्टोरेंट और ठेलियों पर उनके स्वामियों के नाम लिखने निर्देश दिए थे, जो सराहनीय है।

कहा कि जो लोग हिंदू नाम से प्रतिष्ठान चलाते हैं तो उन्हें अपना धर्म बदलकर हिंदू बन जाना चाहिए। यह लोग अपनी पहचान क्यों छिपा रहे हैं। सही नाम अपने प्रतिष्ठान पर क्यों अंकित नहीं किए जाते।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर बोटी-बोटी का बयान देने वाले सहारनपुर के सांसद इमरान मसूद को इस मामले में बोलने का कोई हक नहीं है, जो काम 70 सालों से नहीं हुए उन्हें भाजपा सरकार ने पूरा किया है।

उन्होंने नगीना सांसद और आसपा प्रमुख चंद्रशेखर के बयान पर भी निशाना साधा। कांवड़ यात्रा को बंद करने की बात करने वाले चंद्रशेखर को इस मामले में बोलने कोई अधिकार नहीं है। मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री के बीच चल रही विवाद की चर्चाओं को लेकर कहा कि जहां चार बर्तन होंगे वहां तो आवाज आएगी ही। इसमें कोई बड़ी बात नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here