कठुआ हमले में पुलिस को मिली सफलता, दो आतंकी मददगार किए गिरफ्तार

कठुआ आतंकी हमले में चल रही जांच में पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने दो आतंकी मददगारों को गिरफ्तार किया है। दोनों आतंकी मददगार जैश-ए-मुहम्मद (जेईएम) के साथ जुड़े हुए हैं। पुलिस ने बताया कि कठुआ जिले के पहाड़ी इलाके से दोनों को पकड़ा गया है।

सूत्रों ने कहा, ‘इन दो आतंकी सहयोगियों से लगातार पूछताछ से आतंकवादियों को रणनीतिक और रसद सहायता देने में शामिल अन्य मददगारों की गिरफ्तारियां होने की संभावना है।’

10 जुलाई को कठुआ शहर से 150 किलोमीटर दूर बदनोता गांव में सेना के वाहन पर आतंकवादियों द्वारा घात लगाकर किए गए हमले में चार सैनिकों और एक स्थानीय पुलिसकर्मी सहित पांच सुरक्षाकर्मी बलिदान हो गए थे।

राजोरी, पुंछ, डोडा, कठुआ, रियासी और उधमपुर सहित जम्मू संभाग के पहाड़ी जिलों में 40 कट्टर विदेशी आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली है।

सेना ने चार हजार से अधिक सैनिकों को तैनात किया है, जिनमें शीर्ष पैरा कमांडो और पर्वतीय युद्ध में प्रशिक्षित सैनिक शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here