रोहतक जिला परिषद की बैठक में हंगामा हो गया। न केवल पार्षद, बल्कि चेयरमैन व वाइस चेयरमैन भी आपस में भिड़ गए। चार घंटे विकास कार्यों के एजेंडे पर फैसला नहीं हो सका। वाइस चेयरमैन के नेतृत्व में 14 में से 9 पार्षद पांच सदस्यीय कमेटी के नेतृत्व में हाउस चलाने की बात पर अड़े गए, जबकि चेयरमैन बोली, सभी के काम होंगे। नहीं तो बैठक नहीं चलेगी। आखिर में सीईओ ने कानूनी राय लेने की बात कही और चेयरमैन ने बैठक खत्म कर दी।
प्रदेश की सियासी राजधानी रोहतक की जिला परिषद में 14 पार्षद हैं, जिसमें भाजपा की महिला पार्षद मंजू हुड्डा चेयरमैन हैं। वाइस चेयरमैन अनिल कुमार का दावा है कि उनके साथ 9 पार्षदों का बहुमत है। उनके वार्डों में विकास नहीं हो रहा है। चेयरमैन का कहना है कि पार्षद पिछली बैठक में हस्ताक्षर करके नहीं गए, इसलिए चार करोड़ के काम रुक गए। इसमें उनकी गलती नहीं है। दो माह के विवाद के बाद शुक्रवार को जिला परिषद की बैठक हुई।
बैठक में वाइस चेयरमैन ने प्रस्ताव रखा कि हाउस में उनके पास बहुमत है। ऐसे में नौ पार्षद पांच सदस्यीय कमेटी का गठन करने का प्रस्ताव रखते हैं। साथ ही बहुमत से फैसला लेते हैं कि पिछले दो मीटिंग में जो विकास कार्यों के प्रस्ताव पास हुए हैं, वे रद्द किए जाते हैं। सीईओ की तरफ से दिए एजेंडे को रद्द किया जाता है। पार्षद अपने-अपने काम दें। चेयरमैन ने इस पर आपत्ति जताई, बोली ऐसा नहीं चलेगा। बैठक की अध्यक्ष वे हैं, उनकी अनुमति से ही नए एजेंडे आ सकते हैं। किसी भी वार्ड के काम को रद्द नहीं किया जाएगा। इस बात को लेकर काफी हंगामा हो गया।
महिला पार्षद आपस में भिड़ी, बोले 20-20 लाख रुपये लिए गए
हाउस की बैठक में एक महिला पार्षद सुमन ने यह कहकर सनसनी फैला दी कि 20-20 लाख रुपये लिए गए हैं। दूसरी महिला पार्षद दीपिका व उसके पति ने कहा कि यह सीधा उनपर आरोप लगाया जा रहा है। सबूत देकर आरोप साबित करें या माफी मांगे। चेयरमैन ने हस्तक्षेप करते हुए कहा, मुझे नहीं पता ये दोनों के बीच क्या विवाद हुआ है। आरोपों को छोड़कर विकास कार्यों पर मंथन करें। पुलिस को भी हस्तक्षेप करना पड़ा
जान से मारने की धमकी देने का आरोप
चेयरमैन व वाइस चेयरमैन के बीच बहस के बाद पार्षद जयदेव व अमित रांगी के बीच बहस हो गई। जयदेव ने कहा कि महिला चेयरमैन मंजू हुड्डा के साथ अभद्रता बर्दाश्त होगी। वाइस चेयरमैन अनिल कुमार माफी मांगे। अनिल ने कहा कि चेयरमैन ने भी एक जनप्रतिनिधि को बाहर जाने के लिए कहा है। अनिल के बहस में पार्षद अमित रांगी व जयदेव के बीच बहस हो गई। रांगी बोले, जयदेव जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। किस तरह दूसरे पार्षदों ने मामला शांत करवाया।
सीईओ बोले, मुझे बंदर कहा तो माफी मांगो, सरकार बदलने की धमकी न दे
बैठक में अनिल बात रखते समय पार्षद अमित रांगी, बंदर की कहानी सुनने लगे। चेयरमैन ने पूछ लिया, आप अप्रत्यक्ष तरीके से किसको बंदर कह रहे हैं। बीच में बोलने एक पार्षद प्रतिनिधि ने कहा कि चेयरमैन को नहीं। सीईओ बोले, मुझे कह रहे हैं। अगर ऐसा तो माफी मांगो, व्यक्तिगत टिप्पणी कर सकते। आप बैठक के शुरू में भी कह रहे थे कि सरकार तो बदलती रहती हैं। क्या आप धमकी दे रहे हैं। पार्षद बोले, मैं किसी को नहीं कह रहा था। बस कहानी सुनाई थी। फिर भी माफी मांगता हूं।