पेरिस ओलंपिक का उद्घाटन समारोह शुक्रवार को भारतीय समयानुसार देर रात होगा। इसके साथ ही खेल के इस महाकुंभ की शुरुआती हो जाएगी। भारत की ओर से दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू और अनुभवी पुरुष टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंता शरत कमल ध्वजवाहर होंगे। इस समारोह में 12 प्रतिस्पर्धाओं के 78 एथलीट और अधिकारी शामिल होंगे। भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने कहा कि जिन सभी खिलाड़ियों ने खुद को उद्घाटन समारोह के लिए उपलब्ध कराया है, वे परेड का हिस्सा होंगे।
आईओए ने कहा, आईओए अध्यक्ष पीटी उषा और दल प्रमुख गगन नारंग ने एथलीट परेड में दल की संरचना में खिलाड़ियों को शीर्ष प्राथमिकता दी है। कई खिलाड़ियों की शनिवार को प्रतिस्पर्धा है और आईओए ने उनकी तैयारियों को प्राथमिकता देने और उद्घाटन समारोह में हिस्सा नहीं लेने के फैसले का सम्मान किया है।
दीपिका-लवलीना भी लेंगी हिस्सा
ध्वजवाहक सिंधू और शरत कमल के अलावा अन्य महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में तीरंदाज दीपिका कुमारी, मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन, टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा और टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना शामिल हैं। नौकाचालक बलराज पंवार की शनिवार सुबह रेस है तो वह एथलीट परेड का हिस्सा नहीं बनेंगे। ट्रैक एवं फील्ड, भारोत्तोलन और कुश्ती की टीम अभी तक पेरिस नहीं पहुंची हैं। भारतीय पुरुष हॉकी टीम का भी शनिवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच है तो केवल तीन रिजर्व खिलाड़ी ही समारोह में शामिल होंगे।
सीन नदी किनारे होगा समारोह
भारत का 117 खिलाड़ियों का दल ओलंपिक में हिस्सा ले रहा है जिसमें 47 महिलाएं हैं। ओलंपिक इतिहास में पहली बार उद्घाटन समारोह स्टेडियम में नहीं हो रहा बल्कि यहां सीन नदी के किनारे पर होगा। 90 नौकाओं में 6500 से ज्यादा खिलाड़ी इसमें हिस्सा लेंगे।
उद्घाटन समारोह में हिस्सा ले रहे भारत के खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है…
ध्वजवाहक : पीवी सिंधू (बैडमिंटन) और अचंता शरत कमल (टेबल टेनिस)
तीरंदाजी : दीपिका कुमारी और तरुणदीप राय
मुक्केबाजी : लवलीना बोरगोहेन
टेबल टेनिस : मनिका बत्रा
टेनिस : रोहन बोपन्ना, सुमित नागल और श्रीराम बालाजी
निशानेबाजी : अंजुम मौदगिल, सिफत कौर सामरा, ऐश्वर्य प्रताप सिह तोमर और अनीश
घुड़सवारी : अनुष अग्रवाला
गोल्फ: शुभंकर शर्मा
हॉकी : कृष्ण पाठक, नीलकांत शर्मा और जुगराज सिंह
जूडो : तूलिका मान
पाल नौकायन : विष्णु सरवनन और नेत्रा कुमानन
तैराकी : श्रीहरि नटराज और धिनिधि देसिंघु।