हिंडन एयरपोर्ट से जल्द ही लखनऊ, अयोध्या और प्रयागराज के लिए उड़ाने शुरू होंगी। इसके लिए एयरपोर्ट प्रबंधन ने कई एयरलाइंस कंपनियों से बात की है। एयरपोर्ट निदेशक उमेश यादव का कहना है कि जैसे ही सहमति बनती है यहां से उड़ानें शुरू हो जाएंगी।
एयरपोर्ट निदेशक ने बताया कि गाजियाबाद से लखनऊ, प्रयागराज और अयोध्या के लिए यात्रियों की भीड़ है। इन शहरों के लिए उड़ान शुरू करने की योजना पहले से है। उमेश यादव ने बताया कि एयर इंडिया एक्सप्रेस की ओर से कोलकाता, बंगलुरू, गोवा के लिए उड़ान शुरू होनी थी जिसकी तारीख अभी स्थगित कर दी गई है। वहीं, पास के शहरों के लिए उड़ान पहले शुरू करने की योजना पर प्रबंधन जोर दे रहा है।
इस संबंध में स्टार एयर, फ्लाई बिग के साथ ही अन्य कई एयरलाइंस कंपनियों से बात की गई है उन्हें एयरपोर्ट विजिट भी कराया गया है ताकि वह अपनी योजना बना सकें। एयरपोर्ट निदेशक का कहना है कि 2024 के अंत तक हिंडन एयरपोर्ट से कम से कम दस शहरों के लिए उड़ान होनी है। वर्तमान में यहां से पांच शहरों के लिए प्रतिदिन उड़ान है।