लखीमपुर: कावंड़ियों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली में ट्रक ने मारी टक्कर, 10 घायल

लखीमपुर खीरी जिले के थाना खमरिया क्षेत्र में पीलीभीत-बस्ती हाईवे पर खानीपुर के निकट शनिवार सुबह करीब छह बजे बहराइच की तरफ से गोला गोकर्णनाथ कांवड़ लेकर जा रही कांवड़ियों की ट्रैक्टर-ट्रॉली में ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे ट्रॉली पलट गई और करीब 8 से 10 कावड़िये गंभीर रूप से जख्मी हो गए। 

घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक खमरिया मनबोध तिवारी तत्काल अपने दल-बल के साथ मौके पर पहुंच गए और आनन-फानन घायलों को एंबुलेंस की मदद से पहले नकहा सीएचसी  पहुंचाया। इसके बाद घायलों को जिला अस्पताल भेज दिया। इधर घटना के बाद हाईवे पर जाम लग गया। सड़क पर ट्रॉली पलटने के बाद दोनों तरफ से वाहनों की लाइन लग गई। पुलिस क्षेत्राधिकारी धौरहरा प्रीतम पाल सिंह व खमरिया पुलिस ने कड़ी में मशक्कत के बाद जाम खुलवाया। करीब सात बजे खीरी एसपी गणेश प्रसाद साहा ने भी मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। घटना के बाद से कावंड़ियों में आक्रोश है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here