जालौन: चरवाहों पर गिरी आकाशीय बिजली, दो की मौत, दो लोग घायल

जालौन जिले के कालपी में जानवरों को चराने खेतों में गए चरवाहों के ऊपर बिजली गिर गई, जिससे उसकी चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की जानकारी पर तहसीलदार पहुंचे और परिजनों की हरसंभव मदद का भरोसा दिया।

कोतवाली क्षेत्र के उसरगांव निवासी बलराम सविता (55), भोला उर्फ लाला सविता (32), राजेंद्र दुबे (55) व सुरेंद्र पाल (35) शनिवार को रोज की तरह जानवरों को चराने खेतों की तरफ गए थे। शाम को अचानक बारिश होने लगी तो सभी पानी की टंकी के पास लगे नीम के पेड़ के नीचे खड़े हो गए। तभी बारिश के दौरान अचानक बिजली उनके ऊपर गिर गई। जिससे बलराम व भोला उर्फ लाला की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि सुरेंद्र व राजेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास खेतों में मौजूद ग्रामीण और उनके परिजनों ने घायलों को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया है।

परिजनों ने बताया कि बलराम की शादी नहीं हुई थी। जबकि मृतक भोला उर्फ लाला के दो छोटे-छोटे बच्चे हैं। एक साथ दो मौतों से परिजनों में कोहराम मच गया। जानकारी पर कालपी तहसीलदार सीओ देवेंद्र पचौरी का कहना है कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घायलों का मेडिकल कालेज में उपचार चल रहा है। उनकी हालत ठीक है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here