भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी एच एस प्रणय ने रविवार को पेरिस ओलंपिक की पुरुष एकल स्पर्धा में अपने अभियान की शुरुआत ग्रुप के मैच में जर्मनी के फैबियन रोथ खिलाफ जीत से की। विश्व रैंकिंग में 12वें स्थान पर काबिज प्रणय ने रोथ को 12-18, 21-12 से हराकर अपने नाम किया।
जर्मनी के रोथ ने शुरुआती गेम में प्रणय को कड़ी टक्कर दी लेकिन भारतीय खिलाड़ी ने दूसरे गेम में लय हासिल कर आसानी से मुकाबला अपने नाम किया। प्रणय बुधवार को अपने अंतिम ग्रुप चरण मैच में वियतनाम के विश्व रैंकिंग 71 ले डुक फाट से भिड़ेंगे।