कृषि कानूनों के खिलाफ जारी किसानों के आंदोलन का आज 71वां दिन है. अब तक किसान कानून वापसी पर अड़े हैं और दिल्ली के सिंघु, टीकरी और गाजीपुर बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे हैं. बुधवार को किसान नेता राकेश टिकैत हरियाणा के जींद में महापंचायत में हिस्सा लेने पहुंचे हैं. टिकैत का दावा है कि यह किसान आंदोलन अक्टूबर तक चलने वाला है.
बॉर्डर इलाके की तरह बनी दिल्ली की सीमा- मनोज झा
RJD सांसद मनोज झा ने संसद में कहा कि मैं कभी एक बॉर्डर एरिया में नहीं गया हूं. लेकिन किसान आंदोलन की जो तस्वीरें देखी हैं ऐसा नहीं लगता कि उसमें कोई अंतर होगा.
ग्रेटा थनबर्ग पर प्रोपोगेंडा फैलाने के आरोप में FIR
दिल्ली पुलिस ने ग्रेटा थनबर्ग के खिलाफ केस दर्ज किया है. भारत मे हो रहे किसान आंदोलन को लेकर इन्होंने भड़काऊ ट्वीट किया था. पुलिस ने भड़काऊ ट्वीट को लेकर थंबर्ग के खिलाफ अलग केस दर्ज किया
चंडीगढ़ में राज्यपाल के आवास तक कांग्रेस विधायकों ने किया मार्च
चंडीगढ़ में कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने पार्टी विधायकों के साथ गवर्नर आवास तक मार्च किया. उन्होंने कहा, “हमने कई बार विशेष सत्र की मांग की है, लेकिन हमे नहीं मिला. हम अविश्वास मत के माध्यम से कृषि कानूनों पर चर्चा करना चाहते हैं. इस सरकार ने भरोसा खो दिया है.”
प्रियंका गांधी बोलीं – बेकार नहीं जाएगी नवरीत की शहादत
प्रियंका गांधी आज रामपुर में किसान नवरीत के घरवालों से मिलीं. वहां प्रियंका ने कहा एक शहीद का परिवार उसकी शहादत को कभी नहीं भूल सकता. आपका बेटा किसानों का समर्थन करने के लिए दिल्ली गया था लेकिन उसके साथ ऐसा हादसा हुआ कि वो वापस नहीं आया. कोई राजनीतिक साजिश के लिए वो वहां नहीं गया था, वो इसलिए गया क्योंकि उसके दिल में किसानों के लिए दुख था. सरकार कानूनों को आज वापस नहीं ले रही है जबकि उनको इसे वापस लेना चाहिए. ये किसानों के साथ बहुत बड़ा जुल्म हो रहा है लेकिन इससे बड़ा जुल्म ये है कि जब सरकार शहीदों को आतंकवादी कहती है और किसान के आंदोलन को अपने लिए एक राजनीतिक साजिश की तरह देखती है.
डिबडिबा गांव पहुंची प्रियंका गांधी
प्रियंका गांधी रामपुर के डिबडिबा गांव पहुंच गई हैं. वहां वह नवरीत के लिए रखी गई अंतिम अरदास में शामिल होने पहुंची हैं. नवरीत ट्रैक्टर मार्च के दौरान ट्रैक्टर के बैरिकेड से टकराने की वजह से मारे गए थे.
हटाई गई कीलों पर दिल्ली पुलिस ने दी सफाई
गाजीपुर बॉर्डर पर जो कीलें हटाए जाने के वीडियो, फोटो सामने आए थे उसपर दिल्ली पुलिस की सफाई आई है. कहा गया है कि ऐसा बस कीलों की जगह बदलने के लिए किया गया था. और वहां इंतजाम पहले जैसे ही रहेंगे.
रामपुर पहुंचने के बाद प्रियंका गांधी ने किया ट्वीट
यूपी के रामपुर पहुंचने के बाद प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया. इसमें लिखा, ‘सूरा सो पहचानिए, जो लरै दीन के हेत, पुरजा-पुरजा कट मरै, कबहू ना छोड़े खेत.’
रामपुर पहुचीं प्रियंका गांधी
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी यूपी के रामपुर पहुंच तुकी हैं. उनका काफिला गांव से 5 किलोमीटर पहले रुका है. प्रियंका नवरीत सिंह के परिजनों से मिलेंगी. यह किसान ट्रैक्टर मार्च के दौरान ट्रैक्टर पलटने की वजह से मारा गया था.
दिल्ली-एनसीआर में दो और हफ्ते तैनात रहेंगी 31 सीआरपीएफ कंपनियां
किसान आंदोलन को ध्यान रखते हुए बड़ा फैसला लिया गया है. 31 सीआरपीएफ कंपनियां जिसमें 16 RAF कंपनियां भी शामिल हैं वे फिलहाल दिल्ली एनसीआर में ही तैनात रहेंगी. उनकी तैनाती को दो और हफ्तों के लिए बढ़ा दिया गया है.
किसानों से मिल नहीं पाए विपक्षी नेता
गाजीपुर बॉर्डर से 10 विपक्षी पार्टियों के नेता किसानों से मिल नहीं पाए. इससे पहले बहुत देर तक नेता वहां खड़े रहे लेकिन पुलिस ने उन्हें आगे जाने की इजाजत नहीं दी. नेताओं ने कहा कि वे लोग लोकसभा अध्यक्ष के पास जाकर यह बताएंगे कि किस तरीके से उन्हें नहीं जाने दिया गया.
गाजीपुर से हटाई जा रही टायर पंचर करने वाली कीलें
गाजीपुर पर विपक्षी सांसदों के पहुंचने के बीच एक बड़ा अपडेट सामने आया है. वहां लगे टायर पंचर वाले वाली कीलों को हटाया जा रहा है. उन्हें अचानक हटाने का ऑर्डर क्यों दिया गया है यह साफ नहीं है. लेकिन वेल्डिंग वाले का कहना था कि दिल्ली पुलिस उसे लेकर आई है.
विपक्षी पार्टियों का प्रतिनिधिमंडल गाजीपुर पहुंचा
विपक्षी पार्टियों का प्रतिनिधिमंडल प्रदर्शनकारी किसानों से मिलने गाजीपुर बॉर्डर पहुंचा. इसमें हरसिमरत कौर बादल, सुप्रिया सुले, शामिल हैं. फिलहाल पुलिस ने उनको रोक लिया है. क्योंकि इस तरफ बैरिकेडिंग है.
सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी आज करेगी मीटिंग
कृषि कानून से संबंधित तीन बिलों पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी आज 11 बजे पूसा इंस्टीट्यूट में बैठक करेगी. कमेटी के मुताबिक, आज मंडी समिति के लोगों और कुछ किसान नेताओं से बातचीत होनी है. बैठक के बाद कमेटी प्रेस रिलीज जारी कर आज की कार्यवाही कि प्रगति की जानकारी देगी.
गाजीपुर बॉर्डर जाएंगी अन्य पार्टियां – हरसिमरत कौर, SAD
हम आठ-दस पार्टियां किसानों से मिलने गाज़ीपुर बॉर्डर जा रही हैं जहां पर किले,13 लेवल की बैरिकेडिंग की गई है, इतना तो हिंदुस्तान के अंदर पाकिस्तान बॉर्डर पर भी नहीं है. हमें संसद में भी इस मुद्दे को उठाने का मौका नहीं दिया जा रहा है जो कि सबसे अहम मुद्दा है: हरसिमरत कौर, SAD
मुरादाबाद पहुंचा प्रियंका गांधी का काफिला
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का काफिला अब मुरादाबाद पहुंच गया है. वह आज यूपी के रामपुर जा रही हैं. वह ट्रैक्टर रैली में ट्रैक्टर पलटने से जिस किसान नवरीत की मौत हुई थी उसके परिवार वालों से मिलेंगी. बिलासपुर तहसील के डिबडिबा गांव में प्रियंका गांधी जाएंगी. प्रियंका दोपहर 12 बजे रामपुर पहुंच जाएंगी. कांग्रेस के यूपी प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू भी उनके साथ हैं. रामपुर जा रही प्रियंका गांधी वाड्रा के काफिले की गाड़ियों की हापुड़ रोड पर आपस में टक्कर हो गई थीं. हालांकि, इसमें कोई जख्मी नहीं हुआ.
NCP सांसद सुप्रिया सुले आज आएंगी गाजीपुर बॉर्डर
राष्ट्रवादी कांग्रेस (NCP) सांसद सुप्रिया सुले 10:00 बजे गाजीपुर बॉर्डर पर आंदोलनकारी किसानों से मिलने जा रही हैं. शिवसेना के 6 सांसदों के मिलने के बाद अब राष्ट्रवादी कांग्रेस भी किसानों को अपना समर्थन देने जा रही है. इससे पहले 2 फरवरी को किसानों ने शरद पवार से मुलाकात कर उनसे आप समर्थन मांगा था.
प्रियंका के काफिले के वाहन आपस में टकराए
प्रियंका गांधी आज ट्रैक्टर मार्च के दौरान जान गंवाने वाले किसान के परिवार से मिलने रामपुर जा रही हैं. रास्ते में हापुड़ रोड पर उनके काफिले के वाहनों की वापस में टक्कर हो गई. इसमें कोई जख्मी नहीं हुआ है.
गाजीपुर पर जारी है प्रदर्शन
दिल्ली की सीमाओं पर मूलभूत सुविधाओं का आभाव, कांग्रेस ने दी मानवाधिकार आयोग को शिकायत
दिल्ली की सीमाओं पर कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों को कथित रूप से पानी और अन्य मूल सुविधाएं नहीं मिलने काो लेकर प्रदेश कांग्रेस ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) में बुधवार को एक शिकायत दी. प्रदेश कांग्रेस के विधि और मानवाधिकार विभाग के प्रमुख सुनील कुमार ने कहा कि विभाग के सदस्य आयोग के अधिकारियों से मिले और अवरोधक लगाने और दिल्ली की सीमाओं पर शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे किसानों को पानी, चिकित्सा एवं अन्य मूल सुविधाएं नहीं देने को लेकर याचिका दायर की. कुमार ने कहा, ‘ हमने एनएचआरसी के अधिकारियों से तत्काल एक टीम गठित करने और किसानों की दुर्दशा का आकलन करने के लिए दिल्ली की सीमाओं का दौरा करने की अपील की.’
यूपी के रामपुर जा रहीं प्रियंका गांधी
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी आज यूपी के रामपुर जा रही हैं. वह ट्रैक्टर रैली में ट्रैक्टर पलटने से जिस किसान नवरीत की मौत हुई थी उसके परिवार वालों से मिलेंगी. बिलासपुर तहसील के डिबडिबा गांव में प्रियंका गांधी जाएंगी. प्रियंका दोपहर 12 बजे रामपुर पहुंच जाएंगी. कांग्रेस के यूपी प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू भी उनके साथ हैं.
कल हरियाणा के जींद में हुई महापंचायत में पहुंचे थे राकेश टिकैत
जींद महापंचायत में राकेश टिकैत ने कहा हम खाप पंचायतों को मानने वाले हैं. न आफिस बदलेंगे, न मंच बदलेंगे. कीलों, फोर्स आदि का जिक्र करते हुए टिकैत ने कहा कि राजा डरता है तो किले बंदी करता है. सरकार की हिम्मत नहीं जो कीलों से हमें रोक सके. युद्ध में घोड़े नहीं बदलते. आपको दिल्ली जाने की जरुरत नहीं, अपना गुस्सा हमें दे दें.
हरियाणा में इन जगहों पर आज नहीं चलेगा इंटरनेट
हरियाणा सरकार ने आज शाम 5 बजे तक कैथल, जींद, रोहतक, सोनीपत और झज्जर में इंटरनेट सेवाओं को निलंबित कर दिया गया है. यह फैसला बुधवार को देर शाम लिया गया था.
किसान आंदोलन का 71वां दिन आज
कृषि कानूनों के खिलाफ जारी किसानों के आंदोलन का आज 71वां दिन है. अब तक किसान कानून वापसी पर अड़े हैं और दिल्ली के सिंघु, टीकरी और गाजीपुर बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे हैं. बुधवार को किसान नेता राकेश टिकैत हरियाणा के जींद में महापंचायत में हिस्सा लेने पहुंचे हैं. टिकैत का दावा है कि यह किसान आंदोलन अक्टूबर तक चलने वाला है.