बदायूं: करंट लगने से मां-बेटे की मौत

बदायूं जिले के उसावां में मंगलवार की रात दर्दनाक हादसा हो गया। कस्बे में घर के बाहर खेत में लगी लोहे की बाड़ पर हाईटेंशन विद्युत लाइन का तार टूटकर गिर गया। जिसकी चपेट में आने से मां-बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पाकर बुधवार सुबह मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। 

जानकारी के मुताबिक उसावां कस्बा निवासी उमेश राठौर उर्फ नन्हें (35 वर्ष) के घर के बाहर ही खेत है। छुट्टा पशुओं से फसल को बचाने के लिए खेत के चारों तरफ लोहे का तार लगा रखा है। मंगलवार की रात उमेश और उनकी मां राजेंद्री (65) दोनों अलग-अलग चारपाई पर घर के बाहर सो रहे थे। रात में किसी वक्त हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर खेत की बाड़ पर गिर गया, जिससे उसमें करंट प्रवाहित होने लगा।

Mother and son died due to electric shock after high tension line broke and fell in buduan

मां को बचाने के लिए दौड़े थे उमेश 
बताया जा रहा है कि रात में उमेश की मां उठीं और खेत की तरफ जाने लगी। तार की चपेट में आने से उन्हें तेज करंट लगा, जिससे वह चीखकर वहीं गिर गई। चीख सुनकर उमेश जागे और मां को बचाने के लिए दौड़े। इससे वह भी करंट की चपेट में आ गए। करंट लगने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद परिजव व ग्रामीण जुट गए। सूचना देकर विद्युत आपूर्ति बंद कराई गई, जिसके बाद दोनों के शव हटाए गए। 

एसओ उसावां मान बहादुर सिंह का कहना है कि अभी पंचायतनामा की कार्रवाई कराई जा रही है। परिजन अभी इस स्थिति में नहीं है कि कोई आरोप लगाए। जो भी तहरीर देंगे उसी के हिसाब से कार्रवाई की जाएगी। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here