दिल्ली-एनसीआर में बुधवार शाम को अचानक मौसम ने करवट बदली। बारिश होने से उमस और पसीने से बेहाल लोगों को राहत मिली है। बीते दिनों से न के बराबर बारिश होने के कारण तापमान में भी लगातार इजाफा हो रहा था। बारिश के बाद सड़कों पर जलभराव हो गया, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। लोग जहां-तहां लोग फंस गए हैं। सड़कों से पानी कम होने का लोग इंतजार करते रहे।

बुधवार सुबह से ही आसमान में बादलों की लुकाछिपी जारी थी। शाम होते-होते अचानक मौसम बदला और झमाझम बारिश शुरू हो गई, मौसम सुहाना होने से लोग बारिश का लुत्फ उठाते नजर आए। वहीं कुछ देर की ही बारिश में दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में जलभराव से लोग हलाकान हैं। शाम का समय होने से लोग घरों की ओर नहीं जा पा रहे। वहीं बारिश हल्की होने पर जब लोग एक साथ निकले तो जगह-जगह जाम जैसे हालात बन गए।

बारिश के चलते सड़कों पर लगा जाम
मौसम विभाग ने बीते मंगलवार को ही अगले तीन दिन अच्छी बारिश होने की संभावना जताई थी। साथ ही कहा था कि इससे अधिकतम से लेकर न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी। पूर्वानुमान सच साबित हुआ भी। विभाग ने 31 जुलाई के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जबकि एक व दो अगस्त को यलो अलर्ट है। इस दौरान तापमान में गिरावट हो जाएगी।

भारी बारिश के कारण नई दिल्ली के साउथ एक्सटेंशन इलाके में भयंकर ट्रैफिक जाम हो गया है। वाहन रेंगते हुए नजर आए। इसी तरह दिल्ली और नोएडा के भी अलग-अलग इलाकों के रास्तों पर जाम जैसे हालात रहे।

गुरुग्राम में आगामी तीन दिनों में बारिश की संभावना
गुरुग्राम में मौसम विभाग की ओर से आगामी तीन दिनों में तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है। इसके अलावा बुधवार को शहर का न्यूनतम तापमान 30.3 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 37.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।