दिल्ली से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. नॉर्थ ईस्ट दिल्ली इलाके में रोड रेज में एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई. जानकारी के मुताबिक, गोकलपुरी फ्लाईओवर के नीचे रोडरेज में स्कूटी सवार ने गोली मारकर एक महिला की हत्या कर दी. मृतका की पहचान सिमरनजीत कौर के रूप में हुई है. सिमरजीत की उम्र 25 साल बताई जा रही है. घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.
घटना दिन में करीब 03:15 बजे की बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक, पति-पत्नी अपने दो बच्चों के साथ बुलेट मोटरसाइकिल पर मौजपुर की ओर जा रहे थे. इसी बीच गोकल पुरी फ्लाईओवर के पास एक स्कूटी उनकी मोटरसाइकिल से टकराते-टकराते बची. इसके बाद दोनों में बहस शुरू होने लगी.
रोड रेज में चलाई गोली
बुलेट मोटरसाइकिल पर हीरा सिंह और उनका परिवार सवार थे. हीरा के साथ उनकी पत्नी सिमरनजीत कौर और 12 और 4 साल के दो बच्चे थे. इसी बीच टक्कर लगते-लगते बची जिसके बाद बहस शुरू हो गई जो आगे जाकर गाली गलौज में बदल गई. गोकल पुरी फ्लाईओवर के पास दोपहिया वाहन पर सवार एक व्यक्ति के साथ उनकी बहस हो गई. हीरा सिंह और उनका परिवार फ्लाईओवर के बाईं ओर सड़क पर चलता रहा, जबकि दूसरा व्यक्ति फ्लाईओवर पर चढ़ गया. वो एक-दूसरे को गालियां देते रहे.
आरोपी की तलाश में पुलिस
हीरा सिंह के मुताबिक, इसी बीच दूसरे व्यक्ति ने नीचे फ्लाईओवर से लगभग 30-35 फीट की संभावित दूरी से गोली चला दी. गोली उनकी पत्नी सिमरनजीत कौर के सीने के ऊपरी हिस्से और गर्दन के निचले हिस्से में लगी. इस घटना से हीरा और बच्चे स्तब्ध रह गए. आनन-फानन में हीरा अपनी पत्नी को टीएसआर के जीटीबी अस्पताल ले गए, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. फिलहाल, पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. इलाके के तमाम सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं साथ ही हमलावर की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास भी किये जा रहे हैं.