नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार शाम को फिर से तेज बारिश शुरू हो गई। दिल्ली में जगह-जगह जलभराव हो गया है। वहीं, ओल्ड राजेंद्र नगर फिर से डूब गया है। यहीं पर कोचिंग सेंटर में डूबकर तीन छात्रों की मौत हुई थी। बारिश के बीच छात्रों का धरना जारी है। दिल्ली के जलभराव हो गया है, इससे इलाकों में कई किमी लंबा जाम भी लगा है। तेज बारिश के कारण 10 फ्लाइट्स भी डाइवर्ट हुई हैं।
एलजी ने दिए निर्देश
उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने एक्स पर पोस्ट किया, दिल्ली में जारी भारी बारिश के मद्देनजर सभी अधिकारियों को सतर्क रहने के लिए आगाह किया गया है। आम लोगों को कम से कम असुविधा सुनिश्चित करने के अलावा, उन्हें कोचिंग सेंटरों सहित जलभराव की संभावना वाले स्थानों पर विशेष रूप से समस्याओं का समाधान करने की सलाह दी गई है।
दिल्ली में बुधवार को दिन में उमस भरी गर्मी रही, लेकिन शाम होते-होते तज बारिश शुरू हो गई। बारिश दिल्ली में लगातार जारी है। इससे दिल्ली के कई इलाकों में जलभराव हो गया है। ओल्ड राजेंद्र नगर के राव कोचिंग सेंटर में पानी फिर से घुस गया है। यह वहीं कोचिंग सेंटर है, जहां बेसमेंट में पानी भरने से तीन छात्रों की मौत हो गई।
मौसम विभाद के अनुसार, मध्य दिल्ली के प्रगति मैदान में एक घंटे में 112.5 मिमी बारिश दर्ज की गई। दिल्ली में कई रिहायशी इलाकों में बारिश से जलभराव हो गया है। दिल्ली के जनपथ रोड पर भी जलाभराव हो गया है।
दिल्ली के कई इलाके ऐसे हैं, जहां कमर तक पानी भरा हुआ है। दिल्ली-जयपुर हाईवे पर भी बारिश के कारण कई किमी लंबा जाम लगा हुआ है।
संगम विहार में जलभराव हो गया है। टीगरी रोड पर जलभराव है। गफ्फार मार्केट में दुकानों के अंदर बारिश का पानी घुस गया है।
एनसीआर के शहरों में जलभराव
दिल्ली के सहित एनसीआर के गुरुग्राम, गाजियाबाद, फरीदाबाद, नोएडा सहित आसपास के शहरों में तेज बारिश जारी है। गुरुग्राम में जलभराव से स्थिति खराब हो गई है। कई किमी तक सड़कों पर जाम है। सड़के लबालब भरी हुई हैं। लोग बाइक लेकर पैदल निकल रहे हैं।
नोएडा में भी सड़कों पर जलभराव है। तेज बारिश के बाद लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। सड़कों पर ट्रैफिक जाम है।