फर्रुखाबाद: बीईओ कार्यालय में घुसकर प्रधानाध्यापक को गोली मारी, हालत गंभीर

फर्रुखाबाद जिले में खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) कार्यालय में साथियों के साथ बैठे प्रधानाध्यापक को महिला के भेष में पहुंचे बदमाश ने गोली मार दी। गोली उनके पेट में लगी। वारदात के बाद हमलावर फरार हो गया। देर शाम गंभीर हालत में प्रधानाध्यापक को लखनऊ रेफर किया गया है। पुलिस हमलावर की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। घटना की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है।

जहानगंज थाना क्षेत्र के गांव रुनी चुरसई निवासी विश्राम सिंह (45) कमालगंज के प्राथमिक विद्यालय नौगवां में प्रधानाध्यापक के पद पर तैनात हैं। इसके साथ ही वह करीब तीन वर्षों से एकेडमिक रिसोर्स पर्सन (एआरपी) के पद पर कार्यरत हैं। बुधवार दोपहर विश्राम सिंह कस्बा के रेलवे रोड स्थित ब्लॉक संसाधन केंद्र में बीईओ कार्यालय में किसी काम से आए थे।

बीईओ सुरेश चंद्र के न होने पर वह कार्यालय में साथी एआरपी सुरजीत, प्रवीन व फूल सिंह के साथ बातचीत कर रहे थे। दोपहर करीब 1:20 बजे एक युवक सलवार सूट पहनकर महिला की तरह कार्यालय पहुंचा। बीईओ के केबिन में जाकर उसने विश्राम सिंह के ऊपर तमंचे से फायर कर दिया। गोली उनके पेट में लगी।

गोली मारकर हमलावर भाग खड़ा हुआ। केबिन में बैठे साथियों ने पीछा किया, लेकिन हमलावर ब्लॉक कार्यालय के पास वाली गली में घुसकर भाग गया। सुरजीत, प्रवीन व फूल सिंह घायल प्रधानाध्यापक को लोहिया अस्पताल ले गए। वहां से हालत गंभीर होने पर रेफर कर दिया गया।

 घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष राजेश राय, कस्बा प्रभारी शंकरानंद ने टीम के साथ कार्यालय पर पहुंचकर जांच की। एक कर्मचारी ने बताया कि हमलावर महिला के भेष में था। बालों को देख कर लगा रहा था कि वह विग पहने हैं। सीओ अमृतपुर रविंद्र नाथ राय ने पहुंचकर पूछताछ की। पुलिस हमलावर के भागने वाले रास्ते में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। परिजनों ने घटना के पीछे रंजिश बताई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here