भगवा रंग में रंगे कांवड़ मार्ग: हर तरफ ‘बम भोले’ का उद्घोष

हरिद्वार से गंगाजल लेकर कांवड़िये शिवालयों की ओर लौट रहे हैं। सड़कों पर बोल बम की गूंज है। कांवड़ मार्ग भगवा रंग में रंग गया है। पश्चिम उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों के कांवड़िये बढ़ने लगे है।

मंगलवार को बड़ी संख्या में पैदल और झांकी वाली कांवड़ शहर में पहुंची। सबका अलग-अलग अंदाज है।

कांवड़ के माध्यम से देशभक्ति और समाज हित के संदेश भी लोगों को दिए जा रहे हैं। शामली के बनत निवासी दो भाई विकास व विशाल एक तरफ अपनी दादी और उनकी वजन जितना ही कलश में जल लेकर आए है। जिन्होंने श्रवण कुमार का संदेश दिया है।

Kanwar Route coloured saffron in Kanwar Yatra: Shiva devotees moving towards their destinations

बाहुबली के अंदाज में दिखे कांवडिये
हरियाणा के जींद निवासी कांवड़ियां विक्की सैनी भगवान शिव की मूर्ति को बाइक पर लेकर आया है। बाहुबली फिल्म के अंदाज में कुछ कांवड़िये भगवान शिव की मूर्ति को कांवड़ के रूप में कंधे पर लेकर आए हैं। 

Kanwar Route coloured saffron in Kanwar Yatra: Shiva devotees moving towards their destinations

बझे़ड़ी में कांवड़ियों को पानी पिला रही बुजुर्ग महिला
कांवड़ यात्रा में सैंकड़ों शिविर लगाए गए हैं, जिनमें कांवडियों के विश्राम सहित खाने-पीने की व्यवस्था की गई है। लेकिन बझेड़ी में एक 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला शिव भक्तों को पानी की सेवा करती देखी गई। बुजुर्ग महिला चतरो का कहना है कि उनके घर के बाहर पेड़ के नीचे कांवड़िये विश्राम करते हैं, जिन्हें वह हर साल ऐसे ही पानी पिलाती है। उनके पति गंगाराम बझेड़ी मंदिर में पुजारी है। 

Kanwar Route coloured saffron in Kanwar Yatra: Shiva devotees moving towards their destinations

झांकियां देखने उमड़ पड़ती है भीड़
कांवड़ मार्ग पर झांकियां देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है। शहर के रुड़की रोड पर सोमवार रात डिवाइडर के दोनों ओर सैकड़ों लोग कांवड़ देखने के लिए पहुंचे । कच्ची सड़क, भगत सिंह रोड, शामली रोड, पानीपत-खटीमा हाईवे समेत अन्य कांवड़ मार्गेां पर देर रात तक लोग कांवड़ देखने के लिए डटे रहे।

Kanwar Route coloured saffron in Kanwar Yatra: Shiva devotees moving towards their destinations

डाक कांवड़ लाने के लिए बढ़ रहे युवा
कांवड़ मार्ग पर अब पश्चिम यूपी के विभिन्न जिलों के अलावा हरियाणा और दिल्ली के कांवडिये अधिक हैं। डाक कांवड़ लाने के लिए युवा बाइक पर सवार होकर हरिद्वार की ओर रवाना होने लगे है। बुधवार शाम और बृहस्पतिवार से डाक कांवड़ शुरू हो जाने की संभावना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here