भारी बारिश से दरिया बनी दिल्ली! तीन जगह मकान गिरे

देश की राजधानी और आसपास के जिलों में बुधवार को जमकर बारिश हो रही है। इससे मौसम सुहाना हो गया और लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली। कई इलाकों में बारिश आफत बन गई और जलभराव हो गया, जिससे सड़कों पर ट्रैफिक जाम लग गया। कई घरों और इमारतों में पानी घुस गया। इस बारिश से 3 मकान ढह गए और एक स्कूल की दीवार भी गिर गई। आइए जानते हैं कि कहां कितनी बारिश हुई।

3 मकान ढहे, स्कूल की दीवार गिरी

सब्जी मंडी में बारिश से एक बिल्डिंग गिर गई। सूचना मिलते ही 5 दमकल गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं और बचाव कार्य में जुटी हैं। साथ ही दो और मकान गिरने की खबर सामने आ रही है। आलाधिकारी की ओर से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। वहीं, दरियागंज में हैप्पी स्कूल की दीवार गिरी, जिससे कई गाड़ियां डैमेज हो गईं।

जानें कहां कितनी हुई बारिश

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। इसके तहत अगले 24 घंटे तक जमकर बादल बरसेंगे। आईएमडी के अनुसार, पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार स्थित सलवान स्टेशन में 119.0 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर स्थित नोएडा सेक्टर 62 स्थित NCMRWF स्टेशन में 118.5 मिमी बारिश हुई।

जानें कहां लगा ट्रैफिक जाम

भारी बरसात की वजह से आईटीओ से लक्ष्मी नगर का रास्ता पानी भरने से बंद हो गया। जीजीआर/परेड रोड पर जलभराव हो गया, जिससे धौला कुआं से गुरुग्राम की ओर जाने वाले एनएच-48 पर ट्रैफिक जाम लग गया। करोल बाग और एम्स के पास बारिश का पानी जमा है। इसे लेकर सोनू नाम का एक व्यक्ति ने कहा कि मैं सफदरजंग जा रहा हूं। थोड़ी सी भी बारिश हो जाए तो सब जगह पानी भर जाता है। आना-जाना मुश्किल हो जाता है। दूसरे व्यक्ति ने कहा कि हम परेशानी का सामना कर रहे हैं। मेरा फोन पानी में गिर गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here