सपा नेता की गोली मारकर हत्या, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस, मचा हड़कंप

उत्तर प्रदेश के इटावा में गुरुवार को रंजिश के चलते हत्या का एक मामला सामने आया है। थाना बसरेहर क्षेत्र मौजा बधवा सावरान प्रधान व समाजवादी पार्टी (एसपी) युवजन सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष की गोली मारकर हत्या कर दी गई। परिवारवालों का कहना है कि मृतक बबलू यादव सुबह से घर से किसी काम के लिए निकला था। देर शाम उसको गोली लगने की सूचना मिली।

परिवारवालों ने बताया कि एक हफ्ते पहले मृतक ने बसरेहर थाने में किसी से रंजिश के चलते तहरीर भी दी थी लेकिन पुलिस ने उस पर कोई कार्रवाई नहीं की। वहीं एसएसपी आकाश तोमर ने घटना की सूचना मिलते ही वारदात वाली जगह का निरीक्षण किया। इस वारदात के बाद बड़ी संख्या में एसपी कार्यकर्ता जिला अस्पताल पहुंच गए। स्थितियों को देखते हुए जिला अस्पताल में भी भारी फोर्स तैनात की गई।

शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। एसएसपी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि मृतक के साथी कार में मौजूद थे। इन सभी को पुलिस ने ट्रेस कर लिया है। सभी ने नंबर बंद कर लिए हैं। इस घटना का खुलासा करने के लिए दो पुलिस टीमों का गठन कर दिया गया है। जल्द ही आरोपी गिरफ्तार होंगे। परिवारवालों की ओर से तहरीर मिलने के बाद उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here