‘हिजबुल्ला को कहीं भारी कीमत न चुकानी पड़े’, दुश्मनों पर बरसा इजरायल

जेरुसलम। Israel attacks Hezbollah हमास और हिजबुल्लाह के खालिफ इजरायल अब एक्शन मोड में आ गया है। हमास चीफ इस्माइल हानिया को इरान के तेहरान में निशाना बनाकर मारने के बाद अब उसका अगला टारगेट हिजबुल्लाह का खात्मा है। 

दुश्मनों को चेतावनी 

इस बीच इजरायल ने अपने दुश्मनों को चेतावनी दी है। पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि अगर हमारे ऊपर कोई हमला करता है तो उसे उसकी कीमत चुकानी होगी। उन्होंने कहा कि चाहे हमला करना हो या खुद को बचाना हो, हम पीछे नहीं रहने वाले हैं।

दरअसल, इजरायली पीएम का बयान हिजबुल्ला के चीफ हसन नसरुल्ला की चेतावनी के बाद आया, जिसमें उसने कहा था कि इजरायल ने उसके टॉप मिलिट्री कमांडर फौद शुक्र को मार दिया है और अब वो इसका बदला लेगा।

‘हिजबुल्ला को कहीं भारी कीमत न चुकानी पड़े’

हिजबुल्ला के चीफ हसन नसरुल्ला की चेतावनी वाले बयान के बाद अब इजरायली विदेश मंत्री इजरायल कात्ज का बयान भी आया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि हिजबुल्ला चीफ हसन नसरुल्ला ये धमकियां देनी बंद कर दे, नहीं तो उसे भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here