दिल्ली के जहांगीरपुरी में बड़ा हादसा, भरभराकर गिरी इमारत; 3 की मौत

दिल्ली के जहांगीरपुरी में शुक्रवार शाम बड़ा हादसा हुआ. इलाके में एक इमारत देखते ही देखते भरभराकर ढह गई. आनन-फानन में लोगों ने इसकी पुलिस को दी. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड और NDRF की टीम को बुलाया. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड और NDRF ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और मलबे में दबे छह लोगों को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया. इनमें से तीन को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि तीन लोगों को अस्पताल में भर्ती कर इलाज शुरू किया.

दिल्ली पुलिस ने बताया कि गुरुवार शाम के समय हादसे की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही तत्काल फायर ब्रिगेड और NDRF की टीम को मौके पर बुलाया गया. दोनों टीम ने आनन-फानन में घटनास्थल पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और छह लोगों को मलबे से बाहर निकाला. इन छह लोगों में से तीन की मौत हो गई है, जबकि तीन को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.

रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी NDRF और फायर ब्रिगेड

दिल्ली पुलिस ने बताया कि अभी भी फायर ब्रिगेड और NDRF की टीम मलब में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं, ताकि यह पता चल सके कि कोई और तो फंसा नहीं है. मौके पर हॉस्पिटल की एंबुलेंस भी मौजूद हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म होने के बाद हादसे के कारणों की जांच की जाएगी.

हादसे में कुल तीन लोगों की मौत

वहीं घटना की जानकारी देते हुए दिल्ली की मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय ने बताया कि उन्हें जहांगीरपुरी के सिविल लाइंस में इमारत ढहने की सूचना मिली है. NDRF, फायर ब्रिगेड और दिल्ली पुलिस की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हैं. बचाए गए सभी छह लोगों को एंबुलेंस की मदद से सबसे पहले जगजीवन राम अस्पताल ले जाया गया. यहां तीन लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई. वहीं दो ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया, जबकि एक की एलएनजेपी अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई. मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय ने बताया कि हादसे में कुल तीन लोगों की मौत हुई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here