बीजेपी देश की हालत पाकिस्तान से भी बदतर करने पर तुली है: सोरेन

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने शुक्रवार को विधानसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने केंद्र की सत्तारूढ़ बीजेपी पर आरोप लगाया कि वह देश की अर्थव्यवस्था पड़ोसी देश पाकिस्तान से भी बदतर बनाने पर तुली हुई है. विधानसभा सत्र के आखिरी दिन झारखंड के सीएम सोरेन ने बीजेपी पर धर्म के आधार पर लोगों को बांटकर वोट बैंक की राजनीति करने के आरोप लगाए. 

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक हेमंत सोरेन ने कहा कि देश कठिन दौर से गुजर रहा है. बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण अर्थव्यवस्था खतरे में है. वे देश की हालत पाकिस्तान से भी बदतर बनाने पर तुले हुए हैं. विधानसभा में बीजेपी विधायकों द्वारा लगातार नारेबाजी होती रही. इस हंगामे के बीच हेमंत सोरेन ने कहा कि देश की संपत्ति धड़ल्ले से बेची जा रही है.

विधानसभा चुनाव में बीजेपी को दिखेगा पूरा आइना – हेमंत
सीएम सोरेन ने अपनी सरकार के काम को गिनाते हुए कहा,  ”पांच सालों में जो हमने किया, वह वे 50 वर्षों में नहीं कर पाते. यह (बीजेपी) कहते हैं ना खाएंगे ना खाने देंगे लेकिन वास्तव में यह किसी को खाने नहीं देंगे बल्कि सब हजम कर जाएंगे. यही वजह है कि लोकसभा चुनाव में हल्का आइना दिखाया गया है जबकि विधानसभा चुनाव में पूरा आइना दिखाया जाएगा.”

अय़ोध्या में बीजेपी को लगा झटका -हेमंत
हेमंत सोरेन ने आगे कहा, ”अभी अयोध्या में जनता ने जो तमाचा लगाया है कि उस झटके से अभी तक संभल नहीं पा रहे हैं. देश के अंदर इतनी भयावह स्थिति है. अर्थव्यवस्था की यह हालत है कि मनरेगा में पैसे घटा दिए. शिक्षा में पैसे घटा दिए. केंद्र सरकार ने चार लाख लोगों को आवास देने की बात कही थी, हमने तीन लाख लोगों को देने का वादा किया है.” 

हम किसानों का करेंगे कर्ज माफ- हेमंत
बीजेपी पर आगे हमला  करते हुए हेमंत सोरेन ने कहा, ”ये वो नालायक लोग हैं जो घर में जो बुजुर्ग संपत्ति रखता है. उनकी संपत्ति इन लोगों ने खा ली. इनके व्यापारी दोस्त मोटे हो गए हैं. अरबों रुपये की ऋण माफी होती है लेकिन किसानों का ऋण माफ नहीं करते. हमारी सरकार ने यह नियम लाया है कि हम किसानों का कार्ज माफ करेंगे. किसानों को और राहत देने पर विचार कर रहे हैं.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here