हिमाचल में फिर फटा बादल, सगनम गांव में मलबे में दबी महिला

हिमाचल के किन्नौर में आज शाम करीब पांच बजे पिन वैली के महाल का, फुकचुंग , सगनम टैक्पो , सगनम गांव के बस स्टैंड के उपर बादल फटने की जानकारी प्राप्त हुई. जिसमें अभी तक सगनम गांव में एक गाड़ी का मलबे में दबने तथा एक महिला की बाढ़ में बहने की दुखद जानकारी प्राप्त हुई. अतिरिक्त उपायुक्त महोदय की अगुवाई में उपमण्डल अधिकारी नागरिक, नायब तहसीलदार और भा.ती.सी.पु.बल 17वीं वाहिनी की एक टुकड़ी, पुलिस की एक टुकड़ी और एक एम्बुलेंस बचाव कार्य हेतु सगनम के लिए रवाना हो गई है. एक स्थानीय JCB को मोके पर लगाया गया है.

राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के विशेष सचिव डीसी राणा ने बताया कि प्रदेश में हुई आपदा के कारण अब तक 49 लोग लापता हैं. अभी तक चार शव बरामद कर लिए गए हैं. इस बरसात से 65 के करीब घरों को नुकसान पहुंचा है. साथ ही 23 के करीब पशु धन के नुकसान की रिपोर्ट है. डीसी राणा ने बताया कि सबसे ज्यादा नुकसान रामपुर में हुआ है, यहां रेस्क्यू ऑपरेशन अभी जारी है. उन्होंने कहा कि रामपुर में 70 जवानों की संख्या वाली NDRF की 2 टुकड़ीयां तैनात है. इसके अलावा SDRF, ITBP और प्रदेश पुलीस होमगार्ड के जवान भी रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हुए हैं.

मलाणा में 20 से 25 लोगों के फंसे होने की संभावना है, जिसमें पर्यटक शामिल होने की भी सूचना है. यह सभी लोग सुरक्षित स्थल पर हैं, ऐसे में कल इन्हें सुरक्षित निकालने की योजना है. इसके अलावा प्रदेश में बादल फटने से पैदल पुल और साथ ही पीडब्ल्यूडी के पुल भी बह गए हैं. इसके अलावा 49 लोगों के फंसे होने की जानकारी है. इन सभी को सुरक्षित निकाल लिया गया है. मलाणा डैम में फंसे लोगों को बड़ी मशक्कत के बाद बचा लिया गया है. वहीं लोगों को सचेत करने के लिए भी समय-समय पर दिशा निर्देश जारी किए जा रहे हैं. सभी माध्यमों से लोग लोगों को सचेत करने और उन तक पहुंचाने का काम किया जा रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here