कोलकाता तरबतर, एयरपोर्ट पर भी भरा पानी; नादिया में लगातार 12 घंटे बारिश का अलर्ट

मानसून की बारिश से देश के कई राज्यों में तबाही मची हुई है। हिमाचल और उत्तराखंड में तो बाढ़ जैसे हालात हैं। मौसम विभाग ने पश्चिम बंगाल में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। 

कोलकाता एयरपोर्ट पर भरा पानी

मौसम विभाग के अनुसार, कम दबाव वाले क्षेत्र के गहरे दबाव में बदल जाने के कारण कोलकाता और उसके पड़ोसी जिलों में लगातार बारिश हो रही है। बारिश के कारण, कोलकाता के कई हिस्सों में जलभराव की खबरें भी सामने आ रही हैं, जिसमें कोलकाता एयरपोर्ट भी शामिल है। एयरपोर्ट पर बुरी तरह पानी भर गया है।

पड़ोसी शहरों हावड़ा, साल्ट लेक और बैरकपुर में भी यही स्थिति है। मौसम विभाग ने बताया कि दिन भर यही स्थिति रहेगी।

कोलकाता की सड़कों पर कई फीट भरा पानी 

कोलकाता पुलिस के अनुसार, मध्य और दक्षिणी इलाकों के कुछ हिस्सों में कई फीट तक पानी भरने की खबरें आ रही हैं, लेकिन यातायात बाधित नहीं हुआ।

एयरपोर्ट का पार्किंग स्टैंड जलभराव से प्रभावित 

एक अधिकारी ने बताया कि कोलकाता एयरपोर्ट के अंदर भी जलभराव की खबरें आईं, लेकिन उड़ान सेवाएं प्रभावित नहीं हुईं। उन्होंने बताया कि रनवे और सभी टैक्सीवे पूरी तरह चालू हैं। हालांकि, कुछ पार्किंग स्टैंड जलभराव से प्रभावित हैं, जिसके लिए परिचालन क्षेत्र से पानी निकालने के लिए अतिरिक्त पंप लगाए गए हैं।

एक मौसम अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार दोपहर से शहर के कुछ हिस्सों में 7 सेमी तक बारिश हुई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here