दिल्ली में इस्राइली दूतावास की बढ़ाई गई सुरक्षा, एजेंसी ने किया अलर्ट

कतर के दोहा में हमास नेता इस्माइल हानिया की हत्या के बाद भारत में जांच एजेंसियों ने इस्राइली दूतावास को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। दिल्ली पुलिस ने इस्राइली दूतावास और चबाड हाउस के पास सुरक्षा की समीक्षा की। 

दोनों इमारतों के आसपास कई सीसीटीवी कैमरे लगाकर बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था पहले ही लागू कर दी गई है। बीते दिनों हमास नेता और उनके अंगरक्षक की तेहरान में हनीयाह के आवास पर हवाई हमले में मौत हो गई थी। सूत्रों ने बताया कि बल के वरिष्ठ अधिकारियों ने एक बैठक की है। जिसमें राजधानी में इस्त्राइल की दो इमारतों की सुरक्षा को बढ़ाने की योजना बनाई है। 

वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पुलिस के जवानों को तैनात कर दिया गया है। अगर जरूरत बढ़ी तो और तैनाती की जाएगी। बीते दिनों दिल्ली पुलिस ने एक्स पर एक पोस्ट साझा किया था। जिसमें विस्फोट की झूठी खबर के बाद सफाई दी थी।

पुलिस ने कहा कि यह एक फर्जी अलर्ट था। बाद में पोस्ट को हटा भी दिया गया। पिछले तीन सालों में राष्ट्रीय राजधानी में इस्राइली दूतावास के पास दो कम तीव्रता वाले विस्फोट हुए हैं। दोनों ही हमलों में कोई घायल नहीं हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here