मध्य जिले के पटेल नगर इलाके में सौतेले पिता ने आठ साल की बच्ची के साथ अश्लील हरकत की और विरोध पर जान से मारने की धमकी दी। बच्ची को जब स्कूल में गुड टच और बैड टच के बारे में सिखाया गया तो उसने पिता द्वारा की गई अश्लील हरकत का पर्दाफाश किया। पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, बच्ची की मां ने तलाक के बाद दूसरी शादी की थी। मगर दूसरे पति से भी विवाद के बाद दोनों अलग-अलग रहते हैं। बच्ची ने बताया कि पांच जुलाई को सौतेला पिता किसी काम से घर आया था। अकेला पाकर उसके साथ पिता ने अश्लील हरकत की और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी।
गुड टच और बैड टच के बारे में जानकारी दी
इसकी वजह से पीड़िता ने किसी को घटना के बारे में जानकारी नहीं दी, लेकिन स्कूल में टीचर ने पीड़िता सहित सभी बच्चों को गुड टच और बैड टच के बारे में जानकारी दी। साथ ही ऐसा होने पर बिना डरे परिजनों को घटना के बारे में बताने के लिए कहा। उसके बाद पीड़िता ने शुक्रवार को घटना के बारे में अपनी मां को बताया। पुलिस ने धमकी देने, पोक्सो और छेड़छाड़ की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है।