चोर की दाढ़ी में तिनका… राहुल गांधी के ट्वीट पर बोले खट्टर

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बीते दिनों सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया था। इस पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “2 इन 1 को मेरा चक्रव्यूह वाला भाषण पसंद नहीं आया। ईडी के अंदरूनी सूत्रों से मुझे पता चला कि छापेमारी की योजना बनाई जा रही है। खुले हाथों से इंतजार कर रहा हूं। ईडी को चाय और बिस्किट मेरी तरफ से।” राहुल गांधी ने प्रत्यक्ष तौर पर यह शंका जाहिर की कि प्रवर्तन निदेशालय की तरफ से उनके यहां छापेमारी की जा सकती है। इसे लेकर खूब हंगामा मचा और खूब राजनीति हुई। इस बीच अब राहुल गांधी के ट्वीट पर केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बयान दिया है। 

चोर की दाढ़ी में तिनका: मनोहर लाल खट्टर

मनोहर लाल खट्टर से जब मीडियाकर्मियों ने सवाल किया तो उन्होंने कहा, “कहा जाता है कि चोर की दाढ़ी में तिनका। डरता वो ही है जिसके मन में कोई न कोई पाप होता है। जनता और बाकि सब तो बस अनुमान लगाते हैं लेकिन उनके (राहुल गांधी) मन में भय उठता है। इसलिए वे ऐसा बोलते हैं। क्या पता असल बात क्या है?” दरअसल 29 जुलाई को लोकसभा में केंद्रीय बजट 2024 पर बोलते हुए राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला किया था। उन्होंने कहा कि देश के किसान, मजदूर, युवा सब डरे हुए हैं। उन्होंने इस दौरान चक्रव्यूह का जिक्र किया। 

राहुल गांधी ने क्यों किया चक्रव्यूह का जिक्र

राहुल गांधी ने अपने भाषण में आगे कहा कि उन्होंने कमल के प्रतीक को प्रमुखता से प्रदर्शित करने के लिए पीएम मोदी की आलोचना की और दावा किया कि 21वीं सदी में एक नया चक्रव्यूह बनाया गया है। राहुल गांधी ने आगे कहा कि जो चक्रव्यूह बनाया है। इससे करोड़ों लोगों का नुकसान हुआ है। हम इस चक्रव्यूह को तोड़ेंगे। इसे तोड़ने का बड़ा तरीका है जातिगत जनगणना। बता दें कि राहुल गांधी की जातिगत जनगणना वाले बयान पर ही केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बयान देते हुए कहा था कि जिसे अपनी जाति का नहीं पता वह जातिगत जनगणना की क्या बात करते हैं। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here