समाजवादी पार्टी के महासचिव और राज्यसभा सदस्य रामजीलाल सुमन ने सिकंदराराऊ सत्संग हादसे में मारे गए 24 मृतकों के आश्रितों को एक-एक लाख रुपये के चेक वितरित किए।
3 अगस्त को आगरा रोड स्थित राधा कृष्ण कृपा भवन में चेक वितरित करने के बाद रामजीलाल सुमन ने कहा कि सिकंदराराऊ में 2 जुलाई को हुए हादसे के मृतकों के परिवारों को राज्य सरकार ने पर्याप्त आर्थिक सहायता नहीं दी है। समाजवादी पार्टी इस घटना को लेकर शुरू से ही संवेदनशील रही है। आर्थिक सहयता से मानव क्षति की पूर्ति संभव नहीं हो सकती, परंतु इस दुख की घड़ी में पार्टी ने व्यक्तिगत फंड से एक-एक लाख की धनराशि देकर आश्रित परिवार के आंसू पोछने का कार्य किया है।
उन्होंने कहा कि इस घटना में स्थानीय प्रशासन दोषी है। हम सरकार से अपेक्षा करते है कि भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो। इस दौरान ओमवती यादव, ब्रजमोहन राही,महेंद्र सोलंकी,जिला अध्यक्ष देवेंद्र कुशवाह, पूर्व विधायक देवेंद्र अग्रवाल, विपिन यादव, रामनारायण काके आदि भी मौजूद रहे।