नीतीश कुमार के ऑफिस को बम से उड़ाने की धमकी, अलकायदा के नाम से आया मेल

बिहार के सीएम नीतीश कुमार के ऑफिस को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया है. इस मामले में शुक्रवार (2 अगस्त) को थानेदार संजीव कुमार के बयान पर सचिवालय थाना में केस दर्ज कराया गया. पुलिस सूत्रों के अनुसार गत 16 जुलाई को ही सीएमओ के सरकारी ईमेल आईडी पर सीएमओ को बम से उड़ा दिए जाने का मैसेज आया था. यह मैसेज अलकायदा ग्रुप के नाम से भेजा गया था.

जानकारी के मुताबिक ईमेल करने वालों ने achw700@gmail.com आईडी से मेल भेजा था. फिलहाल पुलिस संबंधित मेल आईडी के बारे में पता लगाने में जुटी है. इससे पहले पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ बीएनएस 2023 की धारा 351(4) (3) और 66 (एफ) आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है. इस पूरे मामले की सचिवालय थाने की पुलिस छानबीन कर रही है.

सीएम ऑफिस को बम से उड़ाने की धमकी

बिहार पुलिस ने मुख्यमंत्री कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले एक ई-मेल के सिलसिले में मुकदमा दर्ज किया है.सचिवालय थाने के निरीक्षक संजीव कुमार के बयान के आधार पर दर्ज की गई प्राथमिकी के अनुसार, 16 जुलाई को ई-मेल मुख्यमंत्री कार्यालय को भेजा गया था.

अल-कायदा से जुड़ा तार

उन्होंने बताया कि ई-मेल भेजने वाले ने दावा किया था कि वह अल-कायदा से जुड़ा है और उसने मुख्यमंत्री कार्यालय परिसर को बम से उड़ाने की धमकी दी थी.पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) राजीव मिश्रा ने बताया कि यह एक पुराना मामला है. हमने जांच के बाद दो अगस्त, 2024 को एफआईआर दर्ज की है.

अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

बिहार पुलिस के राज्य अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एससीआरबी) की वेबसाइट पर उपलब्ध एफआईआर के अनुसार, भारतीय न्याय संहिता और आईटी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here