इस्राइल ने गाजा के स्कूल में किया हमला, 15 फलस्तीनियों की मौत

मध्य-पूर्व में तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। हाल ही में हमास की राजनीतिक शाखा के प्रमुख हानिया की मौत की खबर सामने आई थी। हालांकि, इस्राइल ने इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है। अब खबर है कि गाजा में विस्थापित लोगों को आश्रय देने वाले एक स्कूल पर शनिवार को इस्राइल ने हवाई हमले किए, जिसमें 15 फलस्तीनी नागिरकों की मौत हो गई। वहीं हमास ने दावा किया कि उसके कब्जे वाले वेस्ट बैंक में भी इस्राइल ने दो हमले किए, जिसमें एक स्थानीय हमास कमांडर सहित नौ आतंकवादी मारे गए हैं। फलस्तीनी समाचार एजेंसी डब्लूएएफए ने कहा कि दो अलग-अलग हमले हुए हैं। 

पहला हमला तुलकरम शहर के पास एक वाहन पर किया गया, जिसमें एक आतंकवादी सेल को निशाना बनाया गया। इसमें तुलकरम ब्रिगेड के कमांडर समेत उसके सहयोगी इस्लामिक जिहाद के चार लड़ाके मारे गए। इसके अलावा आतंकवादियों के एक अन्य समूह के पांच लड़ाके मारे गए। ये सभी तुलकरम में आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान सैनिकों पर गोलीबारी मे शामिल थे। समाचार एजेंसी डब्लूएएफए ने कहा कि गाजा में इस्राइल-हमास युद्ध से पहले वेस्ट बैंक में हिंसा बढ़ रही है। इस्राइल ने दावा किया कि स्कूल का इस्तेमाल हमास के कमांड सेंटर के रूप में किया जा रहा था, ताकि आतंकवादियों को छिपाया जा सके और हथियार बनाए जा सकें। हालांकि, हमास ने इस्राइली आरोपों का खंडन किया है।

गाजा पट्टी के स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि गाजा में इस्राइल के सैन्य अभियान में कम से कम 39,550 फलस्तीनी मारे गए हैं। बीते वर्ष सात अक्तूबर को हमास ने इस्राइल पर हमला किया था। इस हमले में 1,200 लोग मारे गए थे। इस दौरान 250 लोगों का अपहरण भी किया गया था। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here