केदारघाटी: रेस्क्यू का पांचवां दिन…1401 यात्रियों को निकाला, ड्रोन से की रेकी

केदारनाथ पैदल मार्ग पर अतिवृष्टि के बाद अलग-अलग स्थानों पर फंसे यात्रियों और स्थानीय लोगों का रेस्क्यू पांचवें दिन भी जारी रहा। सोमवार को 1401 लोगों का रेस्क्यू किया गया। जिसमें एमआई-17, चिनूक सहित अन्य हेलिकॉप्टर से 645, पैदल मार्ग से 584 और भीमबली-लिनचोली-चौमासी मार्ग से 172 यात्री व स्थानीय लोगों को निकाला गया।

पांच दिन में अभी तक कुल 11,775 यात्रियों का रेस्क्यू किया जा चुका है। वहीं, रेस्क्यू कार्य में लगी एसडीआरएफ की टीम ने केदारनाथ पैदल मार्ग पर पांच किमी क्षेत्र में ड्रोन से सर्च अभियान चलाया।

अभियान के दौरान लिंचोली से एसडीआरएफ की टीम को पत्थर के नीचे हरियाणा के एक यात्री का शव बरामद हुआ। सोमवार को मिले शव की पहचान गौतम (28) पुत्र संजय, निवासी जगाधरी, यमुनानगर हरियाणा के रूप में की गई। इससे पूर्व तीन शव मिल चुके हैं।

Kedarnath Disaster 1401 passengers rescued on fifth day reconnaissance with drones one Body found in Lincholi

सोमवार को एनडीआरएफ और एडडीआरफ के जवानों ने सोनप्रयाग सहित अन्य स्थानों पर सुबह सात बजे से रेस्क्यू शुरू किया। सोनप्रयाग में एनडीआरफ ने ट्राली और अस्थायी रास्ते से 584 यात्रियों का रेस्क्यू किया। इनमें 25 महिलाएं और तीन बच्चे भी शामिल हैं।

Kedarnath Disaster 1401 passengers rescued on fifth day reconnaissance with drones one Body found in Lincholi

एनडीआरएफ के कमांडेंट सुदेश द्राल ने बताया कि 83 जवानों की अलग-अलग टीमें अतिवृष्टि प्रभावित रास्ते से लेकर अन्य स्थानों पर रेस्क्यू में जुटी हैं। वहीं एसडीआरएफ के जवान भी रेस्क्यू में जुटे रहे।

Kedarnath Disaster 1401 passengers rescued on fifth day reconnaissance with drones one Body found in Lincholi

कमांडेंट मणिकांत मिश्रा ने बताया कि पैदल मार्ग से लेकर गौरीकुंड से सोनप्रयाग तक रेस्क्यू कार्य किया गया है। सुबह मौसम साफ होने पर भारतीय सेना के चिनूक हेलिकॉप्टर ने गौचर हवाई पट्टी से केदारनाथ जबकि एमआई-17 हेलिकॉप्टर ने चारधाम-गुप्तकाशी हेलिपैड से केदारनाथ के लिए उड़ान भरी।

Kedarnath Disaster 1401 passengers rescued on fifth day reconnaissance with drones one Body found in Lincholi

दोनों हेलिकॉप्टर ने दो-दो शटल की, जिसमें क्रमश: 65 व 61 यात्रियों का रेस्क्यू किया गया। इसके अलावा भीमबली और चीरबासा हेलिपैड से निजी हेली कंपनियों के तीन हेलिकॉप्टर से 519 यात्रियों का रेस्क्यू कर केदारघाटी के अलग-अलग हेलिपैड पर पहुंचाया गया। अतिवृष्टि के बाद चले राहत व बचाव कार्य में अबतक कुल 11,775 यात्रियों का रेस्क्यू किया जा चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here