वरिष्ठ नेता और पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती हैं. सूत्रों के मुताबिक उनकी हालत फिलहाल स्थिर है. 96 साल के बीजेपी नेता डॉक्टरों की निगरानी में हैं. उनकी तबियत पिछले महीने भी खराब हुई थी और उन्हें एम्स अस्पताल में भर्ती किया गया था.
लालकृष्ण आडवाणी की राजनीतिक हैसियत क्या रही है?
लालकृष्ण आडवाणी 2002 से 2004 तक भारत के उप-प्रधान मंत्री रहे हैं. इसके अलावा 1999 से 2004 तक केंद्रीय गृह मंत्री भी रहे हैं. आडवाणी के लिए कहा जाता है कि वे उन नेताओं में से हैं जिसने बीजेपी को जमीनी और संगठन के तौर पर सींचा है. इसी साल मार्च में मार्च राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आडवाणी को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया था.